कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल्ली नारकोटिक्स की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सहकारी बाजार स्थित फार्मा एजेंसी पर दबिश दी। जहां से भारी मात्रा में नशे की कफ सिरप बरामद हुई है। यह कफ सिरप, मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी ABBOT बनाती है। वहीं नारकोटिक्स टीम ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। फिलहाल नारकोटिक्स की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

दरसअल, मुखबिर की सूचना पर दिल्ली नारकोटिक्स विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम को मौके से तकरीबन 42 पेटी कफ सिरप बरामद की है। जिनमें तकरीबन 4600 कफ सिरप की बोतल मिली है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन कफ सिरप का उपयोग नशे के लिए सप्लाई किया जाता हैं। नारकोटिक्स की टीम ने कार्रवाई करते हुए गोदाम का ताला तोड़कर यह प्रतिबंध कफ सिरप बरामद की है।

ये भी पढ़ें: गुना में वन विभाग की टीम पर हमला: गाड़ी के शीशे टूटे, लकड़ी तस्करों को पकड़ने गए थे फॉरेस्ट कर्मचारी

नामी ग्रामी कंपनी abbot की tossex नाम की कफ सिरप मौके से बरामद हुई है। इसमें कोडिंन फास्फेट नाम का कंटेंट है जो पूर्व में प्रतिबंधित की गई फैंसीड्रिल नाम की कफ सिरप में ही यह ट्रग पाया जाता था। ज्यादातर इसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। पहले भी इस मार्केट में यहां छापेमार कार्रवाई की गई थी जहां से भारी मात्रा में प्रतिबंध कफ सिरप मिला था जिसके तार बांग्लादेश से जुड़े हुए थे।

ये भी पढ़ें: ‘सोनिया गांधी के कहने पर रची मालेगांव ब्लास्ट की साजिश’, MP के मंत्री का गंभीर आरोप, कहा- कानूनी जानकारों की मदद से कांग्रेस के खिलाफ उठाएंगे बड़ा कदम

फिलहाल नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं गोदाम के मालिक गोपाल गुप्ता और राजेन्द्र बांदिल इसे चला रहे थे। जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लेकिन मौके पर मौजूद नारकोटिक्स की टीम कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचती रही।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H