MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 3 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP को मिली ‘एक्सप्रेस’ सौगात

मध्य प्रदेश को आज एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने रेल मंत्री अश्विनी अश्विनी वैष्णव के साथ हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। मुख्यमंत्री इस दौरान उज्जैन से वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। पढ़ें पूरी खबर

लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेगा 250 रुपये का शगुन

07 अगस्त को लाडली बहनों के खातों में 250 रुपये की अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन के शगुन के रूप में दी जाएगी, जो रक्षाबंधन पर सीएम डॉ मोहन यादव की तरफ से छोटा सा उपहार है। यह राशि प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपये से अतिरिक्त होगी। पढ़ें पूरी खबर

बागेश्वर धाम में पुलिस का छापा

छतरपुर के बागेश्वर धाम में बीते कुछ दिनों से अवैध गतिविधि और संदिग्ध लोगों के घूमने की शिकायत मिल रही थी। हाल ही में एंबुलेंस में मिली महिलाओं के लगाए आरोपों और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जवाब के बाद पुलिस सतर्क हो गई। जिसके बाद रविवार को पुलिस ने धाम में छापामार कार्रवाई कर होटलों और होमस्टे की जांच की। पढ़ें पूरी खबर

MP के सांसद का ‘Operation Sindoor’

भोपाल-सीहोर लोकसभा सांसद आलोक शर्मा ने रक्षाबंधन पर बहनों के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘ की शुरुआत की है। दरअसल, यह ऑपरेशन सिंदूर हेलमेट वितरण का है, जिसे वह बहनों को शगुन में देंगे और सुरक्षा का वचन दिलाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

जीतू पटवारी-सज्जन वर्मा कावड़ यात्रा में हुए शामिल

देवास में रविवार को संस्था सिद्धिविनायक के तत्वावधान में आयोजित कावड़ यात्रा नागदा से शुरू होकर बिलावली महाकाल मंदिर तक निकाली गई। यात्रा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल पहुंची साध्वी प्रज्ञा

बहुचर्चित मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में बरी होने के बाद पहली बार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर रविवार को भोपाल पहुंची। उनके बंगले में ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। पढ़ें पूरी खबर

महिलाओं ने निकाली कावड़ यात्रा

रायसेन जिले की बेगमगंज में पवित्र सावन माह में महिलाओं द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई। शहर के रामनगर, श्याम नगर, अयोध्या नगर की दर्जनों महिलाओं ने शहर में पहली बार पवित्र जल लेकर कावड़ यात्रा निकाली। पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर में दिल्ली नारकोटिक्स टीम का छापा

ग्वालियर में दिल्ली नारकोटिक्स की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सहकारी बाजार स्थित फार्मा एजेंसी पर दबिश दी गई। जहां से भारी मात्रा में नशे की कफ सिरप बरामद हुई है। नशीली Tosex कफ सिरप की 42 पेटी में 4 हजार 600 बोतल की जब्त की गई है। पढ़ें पूरी खबर

राजधानी में मांस-मछली पर बैन

राजधानी भोपाल में मांस बिक्री को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। आगामी दिनों में त्यौहार को देखते हुए 10 दिनों तक अब मुर्गा और मछली समेत मांस बेचने पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश 15 अक्टूबर से प्रभावी होगा जो 21 अक्टूबर तक रहेगा। पढ़ें पूरी खबर

गुना में वन विभाग की टीम पर हमला

गुना जिले में वन विभाग की टीम पर हमला हो गया। बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट की टीम लकड़ी तस्करों को पकड़ने गई थी। इसी दौरान लकड़ी तस्करों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में विभाग की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। पढ़ें पूरी खबर

देवास में डबल मर्डर का खुलासा

देवास में दो मासूमों की संदिग्ध मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बच्चों की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी मां के प्रेमी ने ही की थी। फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

बड़वानी में गाजा को लेकर उपवास

बड़वानी जिले के नर्मदा घाटी में गाजा को लेकर एक विशेष उपवास आयोजित किया गया। नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर के नेतृत्व में 30 से ज्यादा लोग धरने पर बैठे। उन्होंने गाजा में इजरायली बमबारी का विरोध जताया और भारत सरकार से राष्ट्रों के बीच विवाद में मध्यस्थ की भूमिका निभाने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H