राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP MORNING NEWS TODAY: आज सावन का आखिरी सोमवार है। भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए उज्जैन के महाकाल समेत एमपी के सभी मंदिरों में भारी भीड़ है। भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिव जी की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त सुबह से ही लोटे में जल और मन में श्रद्धा लेकर मंदिर में पहुंच गए हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव का गुना-शिवपुरी दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुना और शिवपुरी जिले के दौरे पर रहेंगे। बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे। सुबह 10.30 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। दोपहर 1.35 बजे समत्व भवन में MoU- त्रिपक्षीय समझौता करेंगे। 2 बजे भोपाल से गुना के लिए रवाना होंगे।
शाम को पहुंचेंगे भोपाल
सीएम गुना में बाढ़/अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे। 3.35 बजे गुना से ग्राम पड़ोरा जिला शिवपुरी के लिए रवाना होंगे।शाम 4 बजे ग्राम पड़ोरा से ग्राम पचावली जिला शिवपुरी आगमन होगा। बाढ़/अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण एवं राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे। शाम 7.15 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
आज सदन में गूंजेगा आदिवासियों का मुद्दा
आज सदन में आदिवासियों का मुद्दा गूंजेगा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने वन अधिकार के दावेदारों के प्रकरणों को खारिज कर बेदखल करने से उत्पन्न स्थिति की ओर ध्यानाकर्षण लगाया है। दूसरा ध्यानाकर्षण बिजली संबंधित है जिसे विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने लगाया है। विद्युत विभाग द्वारा चोरी के प्रकरण में लोक अदालत के अलावा व्याज राशि न हटाए जाने की ओर ऊर्जा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। 6 संशोधित विधेयक आएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें