Bihar News: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया जारी है। चुनाव आयोग ने इस अभियान का पहला चरण पूरा कर लिया है। अब दूसरे चरण में प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है, और दावा-आपत्ति स्वीकारने की प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 तक चलेगी। इसके बाद अगले 30 दिनों में अंतिम संशोधन कर 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
सभी मतदाताओं को मिलेगा नया ईपिक कार्ड
हालांकि चुनाव आयोग ने नए ईपिक कार्ड (EPIC) के वितरण की तारीख अब तक घोषित नहीं की है, लेकिन यह तय है कि सभी योग्य पंजीकृत मतदाताओं को नया पहचान पत्र मिलेगा। इसके लिए दो विकल्प हैं। बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को नया फोटो और जरूरी दस्तावेज सीधे देकर अपडेट कराया जा सकता है। या फिर, ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर मतदाता स्वयं अपने ईपिक नंबर का उपयोग कर फोटो और दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
कई मतदाताओं से दोबारा मांगे जा रहे दस्तावेज
कुछ मामलों में, मतदाताओं को दस्तावेज दोबारा देने के लिए कहा जा रहा है, जबकि वे पहले ही अपने बीएलओ को सबमिट कर चुके हैं। ऐसे में मतदाताओं को सलाह दी जा रही है कि वे अपने बीएलओ से दोबारा संपर्क कर स्थिति स्पष्ट करें।
एक सितंबर तक देना होगा नया फोटो
जो भी मतदाता अपने ईपिक कार्ड में नई फोटो लगवाना चाहते हैं, उन्हें 1 सितंबर 2025 तक ही अपनी नवीनतम तस्वीर और पहचान से संबंधित दस्तावेज बीएलओ को उपलब्ध कराने होंगे। बीएलओ इन दस्तावेजों के आधार पर मतदाता के ईपिक नंबर पर नई फोटो अपलोड करेंगे। ऑनलाइन माध्यम से भी मतदाता स्वयं अपनी फोटो और दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित हो सके।
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, वोटर आईडी विवाद पर घमासान तेज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें