Russia Krasheninnikov Volcano Eruption: सैकड़ों साल से सोया हुआ ‘दैत्य’ जाग उठा है। हम यहां, जिस दैत्य की बात कर रहे हैं वो रूस का क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी है। करीब 600 साल बाद क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी एक बार फिर से सक्रिय हो उठा है। 2 अगस्त 2025 को रूस के कामचटका में 600 साल बाद क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी में पहली बार विस्फोट हुआ। पिछले दिनों रूस के कामचटका में आए 8.8 रिएक्टर स्केल के शक्तिशाली भूकंप के बाद शेनिनिकोव ज्वालामुखी एक्टिव हुआ है। यह अबतक का दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप था।

मंत्रालय ने कहा- 1856 मीटर ऊंचे क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद 6 हजार मीटर की ऊंचाई तक राख का गुबार फैल गया।’ इसके चलते इस इलाके का एयर स्पेस बंद कर दिया गया। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस विस्फोट का संबंध 4 दिन पहले रूस के कामचटका आइलैंड में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप से हो सकता है।

क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी के फटने की वजह से राख का बादल प्रशांत महासागर की ओर बह गया। हालांकि, आसपास के आबादी वाले इलाकों में कोई खतरा नहीं है। रूस के आपातकालीन सेवा मंत्रालय ने इसे ऑरेंज विमानन कोड दिया है, जो यह दर्शाता है कि यह घटना हवाई परिवहन के लिए संभावित खतरा बन सकती है।

क्या यह ज्वालामुखी गतिविधि का कारण बना?

इस विस्फोट की टाइमिंग संयोगवश नहीं लगती. वोल्केनोलॉजिस्ट ओल्गा गिरिना, जो कामचटका ज्वालामुखी प्रतिक्रिया दल की प्रमुख हैं। उनका कहना है कि यह विस्फोट हाल ही में आए भीषण भूकंप से जुड़ा हो सकता है। यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि फ्रेंच पोलिनेशिया और चिली में सुनामी चेतावनी जारी करनी पड़ी। ये क्लुचेवस्कॉय ज्वालामुखी है, जो क्षेत्र का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है. उस में भी विस्फोट हुआ है।

रिंग ऑफ फायर के पास मौजूद है ज्वालामुखी

इससे पहले बुधवार को कामचटका प्रायद्वीप पर स्थित क्ल्यूचेव्स्काया सोपका ज्वालामुखी में भी विस्फोट हुआ था। सोपका ज्वालामुखी यूरोप और एशिया में सबसे एक्टिव ज्वालामुखी है। यह दोनों ज्वालामुखी विस्फोट रूस के जिस इलाके में हुए हैं, वह रिंग ऑफ फायर के पास मौजूद है। रिंग ऑफ फायर ऐसा इलाका है जहां कई कॉन्टिनेंटल के साथ ही ओशियनिक टेक्टोनिक प्लेट्स भी हैं। ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं तो भूकंप आता है, सुनामी उठती है और ज्वालामुखी फटते हैं।

जुलाई में कामचटका में 6 ताकतवर भूकंप आए

बुधवार का आया भूकंप दुनिया का छठा सबसे शक्तिशाली भूकंप था। इसके बाद रूस, अमेरिका, जापान और चिली समेत कई देशों ने सुनामी की चेतावनी जारी की थी। जापान ने अपने फुकुशिमा परमाणु रिएक्टर को खाली करा लिया था और टोक्यो में करीब 20 लाख लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया गया था।

जुलाई में ही कामचटका के पास समुद्र में 6 शक्तिशाली भूकंप आए थे। इनमें से दूसरे सबसे बड़े भूकंप की तीव्रता 7.4 थी। भूकंप का केंद्र जमीन से 20 किलोमीटर की गहराई में था। 4 नवंबर 1952 को कामचटका में 9 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे कई इलाकों में 9.1 मीटर ऊंची लहरें उठी थी, हालांकि इसके बादजूद किसी की मौत नहीं हुई थी।

75% एक्टिव ज्वालामुखी रिंग ऑफ फायर के पास

दुनिया के 90% भूकंप इसी रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में आते हैं। यह क्षेत्र 40 हजार किलोमीटर में फैला है। दुनिया में जितने सक्रिय ज्वालामुखी हैं, उनमें से 75% इसी क्षेत्र में हैं। 15 देश इस रिंग ऑफ फायर की जद में हैं। कितने देशों में है रिंग ऑफ फायर का असर? जापान, रूस, फिलिपींस, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, अंटार्कटिका, कनाडा, अमेरिका, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, कोस्टा रिका, पेरू, इक्वाडोर, चिली, बोलिविया।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m