गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार (Umar Ansari Arrested) किया है। उस पर अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर कोर्ट में अर्जी दाखिल करने का आरोप है। मामला मुख्तार की जब्त संपत्ति को छुड़ाने के प्रयास से जुड़ा है।

आफ्शा अंसारी की तलाश जारी

उमर पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का केस मुहम्मदाबाद थाने में दर्ज है। आफ्शा अंसारी पहले से ही फरार चल रही हैं, जिन पर 50 हजार रुपये का इनाम (Umar Ansari Arrested) घोषित है और ईडी ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। अन्य जनपद की पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है।

READ MORE: जनता बेहाल है…भाजपाई अपनी नाव लेकर कहां गायब हो गए हैं? बाढ़ को लेकर अखिलेश यादव का करारा हमला

पुलिस ने बताया कि याचिका में किए गए हस्ताक्षरों की जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि ये हस्ताक्षर फर्जी हैं। सर्विलांस टीम को जानकारी हुई कि उमर दारुल शफा में छिपे हुए हैं। जिसके बाद इंस्पेक्टर हजरतगंज (Umar Ansari Arrested) विक्रम सिंह की ने अपनी टीम की मदद से आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही अधिवक्ता लियाकत अली की तलाश में दबिश दी जा रही है।

READ MORE: ये क्या बोल गए नेता जी..! योगी सरकार की मिड-डे मील योजना को मंत्री OP राजभर के बेटे ने बताया फालतू, जानिए विधायक अरविंद राजभर ने और क्या कहा?

उमर अंसारी की गिरफ्तारी पर उनके वकील ने बताया कि मां ने अपने पुत्र के ज़रिए प्रार्थना पत्र भेजा था लकी जब दस्तखत का मिलान किया गया था तो दस्तखत कूटरचित पाए गए थे। जिसके एवज में फर्ज़ीवाड़े की कार्रवाई की संस्तुति की गई है। पुलिस उमर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बता दें कि उमर अंसारी अपने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक भाई अब्बास अंसारी के विधायक निवास से गिरफ्तार हुए है। उनके गिरफ्तारी की खबर से अंसारी समर्थकों में हलचल तेज़ हो गई है।