कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर वैष्णो देवी कटरा से लौट कर आए कावड़ियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेन के पार्सल कोच से अपनी बुक साइकिलों को निकालने के दौरान अन्य पार्सलों को प्लेटफार्म पर फेंकना शुरू कर दिया। घटना का वायरल वीडियो 1 अगस्त का बताया जा रहा है। लगभग 35 कावड़ियों का दल वैष्णो देवी कटरा से ग्वालियर नवयुग एक्सप्रेस ट्रेन से पहुंचा था।
वैष्णो देवी तक साइकिल से पहुंचा था
दरअसल सावन के महीने में कांवड़ियों द्वारा अपनी मनौतियों को अलग-अलग ढंग से पूरा किया जाता है इसी कड़ी में 35 कावड़ियों का दल शिवपुरी के बदरवास से वैष्णो देवी तक साइकिल के जरिए यात्रा कर पहुंचा था। वापसी में उनके द्वारा कटरा से अपनी 35 साइकिलों को नवयुग एक्सप्रेस ट्रेन से बुक कर दिया था। बीती 1 अगस्त की रात जब यह ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पहुंची तो कांवड़ियों ने पार्सल कोच घेर लिया और अपनी अपनी साइकिल निकालने के लिए हंगामा शुरू कर दिया।
झांसी स्टेशन पर साइकिलों को वापस दिया
2 मिनट के स्टॉपेज वाली ट्रेन में दूसरे अन्य पार्सल भी रखें हुए थे लेकिन अपनी साइकिलों को निकालने के दौरान उन्होंने दूसरों का पार्सल प्लेटफार्म पर फेंकना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस हंगामें के बीच लगभग 20 साइकिल ही ग्वालियर स्टेशन पर उतारी जा सकीं, इसके बाद ट्रेन आगे रवाना हो गई। ऐसे में ट्रेन में छूटी अन्य साइकिलों को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर उतार कर कांवड़ियों को वापस दे दिया गया।
4 अगस्त महाकाल भस्म आरती: सावन के अंतिम सोमवार महाकाल के मस्तक पर दिखा एक और शिवलिंग,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें