Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News Update: राजनांदगांव. नगर निगम की ओर से मोहारा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को निजी हाथों में सौंप दिया गया है. अमृत मिशन प्रोजेक्ट देखने वाली एसएमसी कंपनी को प्लांट सौंपा गया था. इसने तेजस कंपनी को ठेके पर प्लांट दे दिया है. तेजस कंपनी ही प्लांट का संचालन कर रही है. इधर वार्डों में साफ पानी नहीं आने की शिकायत सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें : Sawan Somwar 2025 : सावन माह का आज अंतिम सोमवार, शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लगा भक्तों का तांता

बसंतपुर क्षेत्र में नलों से मटमैला पानी आने की शिकायत वार्ड के लोगाें ने की है. सोशल मीडिया में भी नल से निकले गंदे पानी की फोटो वायरल की गई थी. इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि निजी कंपनी की ओर से प्लांट को संचालित करने में लापरवाही बरती जा रही है. हाल ही में एलम का स्टॉक नहीं होने की वजह से बिना ट्रीटमेंट किए ही पानी की आपूर्ति की जा रही थी. नेताप्रतिपक्ष संतोष पिल्लै ने प्लांट का निरीक्षण कर कमियों को उजागर किया था. आरोप लगाया गया था कि निजी कंपनी की ओर से पानी में पर्याप्त एलम नहीं डाला जा रहा है. इस वजह से पानी गंदा आ रहा.

हाल ही में बसंतपुर क्षेत्र के रहवासियों ने सोशल मीडिया में नल से निकले पानी की एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें बताया गया था कि लंबे समय से गंदा पानी आ रहा है. जब प्लांट संचालित करने वाली कंपनी के जिम्मेदारों से बात की गई तो उनका कहना था कि प्लांट तो पानी ट्रीटमेंट कर छोड़ रहे हैं. कहीं पर पाइप लाइन लीकेज होगा तो इस बारे में कुछ नहीं कह सकते. प्लांट के इंजीनियर नीतिन पाटिका कहना था कि ट्रीटमेंट के दौरान पर्याप्त एलम डालते हैं. बाढ़ आने के दौरान पानी आपूर्ति में थोड़ी दिक्कत हुई थी.

फेसबुक फ्रेंड ने की युवती से 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी

डोंगरगढ़. युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी खुद को पीडब्लूडी में इंजीनियर बताकर रिश्ता मांगने युवती से घर गया. रिश्ता तय नहीं होने की स्थिति में आरोपी ने युवती को स्वयं का एक्सीडेंट होने का झांसा देकर 7 लाख 35 हजार रुपए मांगकर धोखाधड़ी की. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया ने 31 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी जय प्रकाश बघेल पिता राजकुमार निवासी ढनढन थाना तखतपुर जिला बिलसपुर से 2 वर्ष पहले सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान हुई. आरोपी खुद को पीडब्लूडी में सिविल इंजीनियर बताकर शादी का रिश्ता लेकर गया. रिश्ता तय नहीं हुआ पर आरोपी संपर्क में बना रहा. इस बीच आरोपी ने कार एक्सीडेंट का झांसा देकर 7 लाख 35 हजार रुपए मांग लिए और बाद में वापस नहीं किए. पुलिस आरोपी जय प्रकाश बघेल को गिरफ्तार कर लिया है.

आधी रात तक वाहनों की जांच कर बनाया 104 प्रकरण

राजनांदगांव. अपराध की रोकथाम की दिशा में पुलिस की ओर से २ अगस्त को रात ८ से १२ बजे तक जिलेभर में एमसीपी लगाकर आने जाने वाले संदिग्ध वाहन, वस्तु व्यक्ति की जांच की गई. इस दौरान 104 प्रकरणों में 68300 रुपए जुर्माना कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

थाना कोतवाली, लालबाग, सोमनी, डोंगरगढ़, छुरिया, घुमका, डोंगरगांव, घुमका, छुरिया, बोरतलाव एवं पुलिस चौकी चिखली, तुमड़ीबोड़, चिचोला, सुकुलदैहान, मोहारा, सुरगी व यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की गई.

शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई हुई. एसपी ने कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाएं और घर से निकलने से पहले हेलमेट जरूर लगाएं. वाहन का दस्तावेज व ड्राइविंग लाइसेंस जरूर रखें.

दुर्ग संभागायुक्त ने किया खैरागढ़ तहसील कार्यालय का निरीक्षण

खैरागढ़. दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने अपने एक दिवसीय छुईखदान विकासखंड भ्रमण के दौरान ग्राम साल्हेवारा स्थित तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने तहसील कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली और उन्हें शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया. संभागायुक्त ने स्पष्ट किया कि राजस्व संबंधी कार्यों में अनावश्यक विलंब आम नागरिकों के लिए कठिनाई का कारण बनता है, अत: प्रत्येक मामले का समयबद्ध समाधान आवश्यक है.

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कार्यालय में संचालित विभिन्न अनुभागों का भी अवलोकन किया और रिकॉर्ड संधारण, जनहित कार्यों की स्थिति एवं राजस्व सेवा वितरण प्रणाली की समीक्षा की. उन्होंने तहसील कार्यालय में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली और सुझाव दिए कि नागरिकों को सरल, पारदर्शी और प्रभावी सेवाएं देने के लिए आवश्यक सुधार किए जाएं.

दुकानों का हाल देखकर हुए नाराज

इस दौरान संभागायुक्त राठौर ने ग्राम साल्हेवारा में निर्माणाधीन नवीन तहसील भवन का स्थलीय निरीक्षण भी किया. उन्होंने भवन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्माण कार्य समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को दिए. उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के अंतर्गत निर्मित हो रहे सरकारी भवनों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.

निरीक्षण के पश्चात आयुक्त ने ग्राम के मुय बाजार क्षेत्र का भी भ्रमण किया, जहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं की अस्थाई एवं अव्यवस्थित दुकानों को देखकर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द एक सुव्यवस्थित सब्जी मार्केट शेड का निर्माण कराया जाए, जिससे स्थानीय व्यापारियों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक स्थान मिल सके और बाजार व्यवस्था भी सुदृढ़ हो.

बच्चों के संस्कारवान बनने में माता की भूमिका महत्वपूर्ण – जैन संत वीरभद्र मुनि

राजनांदगांव. अपने भीतर गुणों का विकास करो तभी आप लोगों के लिए आदर्श बन पाएंगे. इतिहास में भीष्म पितामह जैसे उत्तम पात्र हुए, उसका एकमात्र श्रेय गंगा माता को जाता है जिन्होंने उन्हें संस्कार दिया. भीष्म पितामह ने पूरा जीवन ब्रह्मचर्य व्रत का पालन किया. उक्त उदगार जैन संत वीरभद्र (विराग) मुनि ने व्यक्त किये.

जैन बगीचे के नए हाल में आज मुनि ने अपने प्रवचन में कहा कि जितने भी महापुरुष हुए हैं, उनके संस्कारवान होने के पीछे उनकी माताओं की विशेष भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मन की स्थिति कुछ और होती है और बाहर की कुछ और. हमारे अंदर गुणों का विकास हो जाएं तो हम भी आदर्श बन जाएंगे. अंदर सम्यक दर्शन की प्राप्ति करें. वर्तमान में प्रवृत्तियां भले ही अच्छी रहे किंतु परिस्थितियां अनुकूल नहीं है. हमें परिस्थितियों को अनुकूल बनाकर चलना होगा.

मुनि श्री वीरभद्र (विराग) जी ने कहा कि दुनिया स्वार्थियों से भरी पड़ी है. सभी अपने स्वार्थ साधने के लिए लगे हुए हैं, इसलिए कोई किसी के आत्म कल्याण में सहायक नहीं बनता. उस परम सत्ता से जुड़ने की लोगों की इच्छा ही नहीं होती. यह जीव जहां उसका विरोधी पक्ष है, उस ओर अपना ध्यान केंद्रित कर देता है. वह उसकी कमी ढूंढने में लग जाता है. वह आत्म कल्याण का मार्ग छोड़ देता है और फिर उसकी भटकन शुरू हो जाती है.

आत्म कल्याण की राह कभी ना छोड़े

मुनि वीरभद्र( विराग) ने कहा कि कोई भी वस्तु पहले खराब नहीं होती, धीरे-धीरे उसमें खराबी आती है. उस वस्तु के खराब होने से पहले उसका उपयोग कर लें,ठीक इसी तरह आत्मा को भटकने से पहले ही उसे कल्याण मार्ग से जोड़ दें तो वह कभी भटकेगी नहीं.

आप अपने बारे में अपने घर के लोगों की राय पहले लें. यही आपकी अपनी पहचान है. मुनि ने कहा कि आप अपने भीतर गुण पैदा करें और लोगों का आदर्श बनते हुए आत्म कल्याण की राह में आगे बढ़ें.

ड्रोन के माध्यम से नैनो उर्वरक के छिड़काव का किया गया प्रदर्शन

राजनांदगांव. जिले में पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया गया. कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में आयोजित कार्यक्त्रस्म में किसानों को शासन की किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए.

सांसद संतोष पाण्डेय ने किसानों को जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया तथा किसानों को अरहर मिनी किट, केसीसी कार्ड एवं स्वाईल हेल्थ कार्ड का वितरण किया. इस मौके पर ड्रोन के माध्यम से नैनो उर्वरक के छिडक़ाव का प्रदर्शन किया गया.

प्रधानमंत्री किसान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्त्रस्म के स्टॉल में ग्राहक सेवा केन्द्र में किसानों को जीरो बैंलेर्स पर प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने, अटल पेंशन योजना का लाभ लेने तथा तुरंत खाता खोलने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया गया. उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में एफपीओ, हिन्दुस्तान फामर्स कंपनी लिमिटेड के परंपरागत देशी चना, ग्रीन राईस, मसुर, धनिया पत्ती, कोदो, चावल, कुटकी जैसे उत्पाद उपलब्ध थे.

रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप 6 अगस्त को

राजनांदगांव. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 6 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा.

प्लेसमेंट कैम्प में इंजीनियर्स इंटरप्राईजेस रामाधीन मार्ग राजनांदगांव द्वारा फैक्ट्री सुपरवाईजर के 2 पद, लेथ मशीन टर्नर ऑपरेटर के 8 पद, स्लोटर मशीन ऑपरेटर के 2 पद, वेल्डर के 2 पद, हॉरिजेन्टल बोरिंग मशीन ऑपरेटर के 2 पद, हेल्पर के 5 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 पद, मैनेजर के 2 पद एवं शिव शक्ति एग्रीटेक प्राईवेट लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर द्वारा सेल्स रिप्रेसेटेटिव के 40 पद, एग्रीकल्चर ऑफिसर के 5 पद तथा बत्रा पीयूसी एण्ड आरटीओ एडवाईजर ठाकुरटोला नियर टोल प्लाजा राजनांदगांव द्वारा मेकैनिक के 1 पद पर भर्ती की जाएगी.

प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व रोजगार पंजीयन कार्ड लाना अनिवार्य है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है.