CG Breaking News : संजीव शर्मा, कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बयानार में सीमा सुरक्षा बल (सीएफ) के जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. यह दर्दनाक घटना देर रात की बताई जा रही है, हालांकि अभी तक जवान के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.


जानकारी के अनुसार, घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जवान ने गोली चलाने से पहले पूरा घटनाक्रम खुद रिकॉर्ड किया. हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस या सीएफ की ओर से नहीं की गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस मामले पर अब तक किसी भी अधिकारी का घटना के संबंध में आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जवान की आत्महत्या के कारणों की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. जवान की पहचान और अन्य जानकारी का खुलासा पुलिस द्वारा जांच पूरी होने के बाद किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें