कुंदन कुमार, पटना। बिहार में इस समय एसआईआर को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। बीते शुक्रवार को चुनाव आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण के बाद संशोधित वोटर ड्राफ्ट लिस्ट जारी की थी, जिसे लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में ही नहीं है, जिसे लेकर आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है। आयोग द्वारा तेजस्वी को नोटिस भेजे जाने पर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

चुनाव आयोग को बताया बीजेपी का प्रवक्ता

कांग्रेस समर्थित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को नोटिस भेजने के मामले में पप्पू यादव ने चुनाव आयोग को BJP का प्रवक्ता करार दिया। पूर्णिया सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि, चुनाव आयोग के पास कोई और काम नहीं है क्या? बीजेपी और मोदी जी जितना कंफ्यूजन फैलाते हैं, चुनाव आयोग वही करता है। क्या चुनाव आयोग अलाउद्दीन का चिराग है? अब यह खुद संदिग्ध आयोग बन गया है, और किसी भी परिस्थिति में BJP का प्रवक्ता बन जाता है।

राहुल को बिहार और देश के गरीबों की चिंता- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि, टीएन शेशन और रॉ जैसी सख़्ती अब नहीं रही। चुनाव आयोग ने अपनी प्रासंगिकता खत्म कर दी है। सूप बजे तो बजे, चलनी भी बाजे… BJP के प्रवक्ता जो कहते हैं, बाद में नोटिस भेज देते हैं, यह सही नहीं है।

वही, राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, राहुल गांधी लगातार बिहार और देश के गरीबों की चिंता कर रहे हैं। यह चुनाव, बिहार की नस्ल और अधिकार पर हमला है, जो BJP और चुनाव आयोग पिछले दरवाजे से कर रहे हैं।

चुनाव के समय ही याद आते हैं भगवान

वही, अमित शाह के बिहार आने पर उन्होंने कहा कि, सबको अधिकार है आने का, लेकिन BJP को चुनाव के समय ही भगवान और धर्म याद आते हैं। पिछले चुनाव में राम याद आए थे, अब सीता याद आ रही हैं। यह दौरा राजनीति के लिए है, न कि सीता मैया के सम्मान के लिए।

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सभी मतदाताओं को मिलेगा नया वोटर आईडी कार्ड, आपको करना होगा यह काम