मेरठ। सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां, सीएम मोहिउद्दीनपुर में न्यू टाउनशिप का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। अफसरों ने सीएम योगी के दौरे की तैयारियां कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। दोपहर बाद सीएम योगी मेरठ पहुंच जाएंगे।

अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

बताया जा रहा है कि सीएम योगी मोहिउद्दीनपुर में करीब 2500 करोड़ की लागत से बन रही न्यू टाउनशिप का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान योगी 675 उद्यमियों को ऋण वितरण करेंगे। साथ ही 881 स्वयं सहायता समूहों को 64 करोड़ की मदद देंगे। इसके बाद वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

READ MORE: मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी गिरफ्तार, फरार चल रही मां के नाम का खुद कर दिया हस्ताक्षर, पुलिस ने भनक लगते ही दबोचा

शाम 5 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ जनप्रतिनिधियों संग बैठक करेंगे। 6.15 से विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सीएम योगी परतापुर में नगर निगम की कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण कर सकते हैं।