Durg-Bhilai News Update: भिलाई. गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को अब फिर बारिश की राहत चाहिए. रविवार को दिनभर तेज धूप ने सबको हलाकान किया. गर्मी इतनी चुभ रही थी कि घर के बाहर ही नहीं, घर के अंदर भी लोग पसीने से तरबतर बेचैन होते रहे.

यह भी पढ़ें : Sawan Somwar 2025 : सावन माह का आज अंतिम सोमवार, शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लगा भक्तों का तांता

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल (2024) 3 अगस्त के मुकाबले इस साल तापमान 9.2 डिग्री अधिक रहा. पिछले साल 3 अगस्त को 29.86 मिमी बारिश भी हुई थी. अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया था. इस साल 33.2 डिग्री रहा. इस साल बारिश भी नहीं हुई.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार के मुकाबले रविवार को तापमान मामूली तौर पर अधिक रहा, लेकिन यह व्याकुल करने वाला रहा. लोगों ने कहा कि ऐसी गर्मी आमतौर पर क्वांर में पड़ती है. सावन में ऐसी गर्मी की उम्मीद लोगों को नहीं थी, लेकिन पिछले सप्ताह भर से दुर्ग जिले का तापमान 32-33 डिग्री के आसपास रहा. मौसम विभाग के कहना है कि 4 अगस्त को भी जिले में मौसम शुष्क रहेगा, कहीं-कहीं बौछारें जरूर पड़ सकती है.

धारदार हथियार लेकर गुंडागर्दी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भिलाई. हरेली त्यौहार के अवसर पर छावनी चौक में आयोजित रैली के दौरान बटनदार चाकू लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले एक युवक को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने यह कार्रवाई 2 अगस्त की रात उस समय की गई, जब टाउन पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि टोमन यादव नामक युवक हथियार लेकर रैली में शामिल है और आने-जाने वाले लोगों को भयभीत कर रहा है. जामुल थाना प्रभारी राजेश मिश्रा अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और आरोपी की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.

आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटनदार चाकू जब्त किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे 3 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

सदस्यता भूषण से सम्मानित विधायक रिकेश सेन का हुआ स्वागत

भिलाई. नवा रायपुर, अटल नगर स्थित मुयमंत्री निवास में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का उत्कृष्ट सदस्यता समान कार्यक्रम हुआ. इसमें सदस्यता भूषण समान से वैशाली नगर, विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन का समान किया गया. इसके बाद वे भिलाई लौटे, तो उनका यहां कार्यकर्ताओं ने चौक चौराहे में स्वागत किया. चौक चौराहों पर कार से उतरते ही कार्यकताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.

34 हजार नए सदस्य बनाए

2024-25 में भाजपा के सदस्यता अभियान में विधायक ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में 34 हजार से अधिक नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. कार्यक्रम में विधायक को मुयमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, प्रदेश भाजाप अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने सदस्य भूषण समान ने समानित किया.

वैशाली नगर की जनता का सम्मान: सेन

इस मौके पर विधायक ने कहा कि यह समान सभी कार्यकर्ता भाई-बहनों और वैशाली नगर विधानसभा की जनता का सम्मान है, जिन्होंने इस लक्ष्य पूर्ति में सहयोग दिया. सम्मानित होने के बाद भिलाई पहुंचने पर विधायक का सुपेला गदा चौक पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर अभिनंदन किया. इस दौरान भिलाई जिला, कैंप, वैशाली नगर, कोहका मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.

कार्य योजना ऐसी बनाए जो समाज को नई दिशा प्रदान करे: ताम्रध्वज साहू

दुर्ग. सामाजिक कार्य करने वालों का सम्मान जरूरी है. नया कार्य योजना बनाना चाहिए, जो समाज को नई दिशा प्रदान करे ऐसे नीति बनना चाहिए जो समाज के हित मे हो. यह बात छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिला साहू संघ दुर्ग की वार्षिक आमसभा में बतौर मुख्य अतिथि कही.

जिला साहू सदन, केलाबाड़ी में जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू ने कहा कि समाज के सभी वर्ग को उनके कार्य के अनुसार जो जिम्मेदारी मिलती है, जिसे नैतिकता के साथ निभाएं. कार्यक्रम में विशेष अतिथि तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

मंच में अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष साहू संघ एवं सलाहकार भीखम साहू, प्रदेश साहू संघ के सलाहकार रमेश साहू, प्रदेश महामंत्री लखन साहू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश साहू, जिला सलाहकार रागिनी साहू उपस्थिति थे. अतिथियों के द्वारा जिला पदाधिकारियों एवं तहसील के सभी अध्यक्षों का नारियल एवं शाल से सम्मान किया गया.

इसके पहले स्वागत भाषण जिला उपाध्यक्ष कृष्णा साहू द्वारा दिया गया. पिछले वर्ष के आय व्यय व ऑडिट रिपोर्ट कोषाध्यक्ष दिलीप साहू ने पेश किया. महासचिव राकेश साहू ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू द्वारा अपने 3 वर्ष के कार्यकाल के बारे में बताया गया. उन्होंने समाज के सभी व्यक्तियों पदाधिकारियों संरक्षक सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि सभी का बहुत अच्छा सहयोग मिला.

कार्यक्रम में अश्वनी साहू प्रदेश प्रतिनिधि, लालसिंग साहू, जिला मीडिया प्रभारी राकेश साहू, छात्रावास अधीक्षक सुनील साहू, तहसील अध्यक्ष पोषण साहू, कार्यालय सचिव चंद्रकांत,न्याय प्रकोष्ठ संयोजक टिकाराम साहू, जेपी साहू, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका देवश्री साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक अजय चौधरी, न्याय प्रकोष्ठ देवेंद्र साहू, पीआर सार्वा,प्रमोद साहू, शोभाराम साहू , युवा प्रकोष्ठ संयोजक मुकेश साहू, चंद्रकांत साहू, नवीन साहू, लालन साहू आदि उपस्थित थे. अंत में आभार मंजू साहू ने व्यक्त किया.

कसारीडीह पूर्व के पार्षद दीपक के बेटे के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज

भिलाई. पद्मनाभ्पुर थाना अंतर्गत कसारीडीह पूर्व के पार्षद दीपक साहू के बेटे अर्षदीप साहू के खिलाफ एफआईआर हुई है. पार्षद के बेटे ने तीन लोगों के साथ मारपीट की. आरोपी के मुताबिक तीनों उसके पिता से बहस कर रहे थे. शिकायत पर पुलिस ने धारा 115(2), 296, 351 (3) के तहत केस दर्ज किया है.

सुभाष नगर बोरसी दुर्ग निवासी हेम कुमार देशमुख ने रिपोर्ट दर्ज कराई. प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई की रात करीब 10 बजे सुभाष नगर में कुर्मी भवन के आगे अपने साथी टोमन टंडन और डॉक्टर देशमुख के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था, तभी वार्ड क्रमांक 43 कसारीडीह पूर्व का पार्षद दीपक साहू उनके पास आया.

उनकी सड़क पर खड़ी बाइक को किनारे करने के लिए बोलने लगा. इस पर तीनों अपनी बाइक लेकर वहां से चले गए. इसके बाद किराना दुकान में रूककर सामान खरीद रहे थे. इसी बीच पार्षद दीपक का बेटा अर्षदीप साहू उसके पास आया और कहने लगा कि उसके पापा से बहस करते हो. उनके कुछ कहने से पहले ही अर्षदीप गाली-गलौच और मारपीट की.

मेडिकल कॉलेजों में 125 असिस्टेंट प्रोफेसरों की होगी भर्ती

भिलाई. प्रदेश के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में 125 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती होगी. इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से सीजीपीएससी को प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही भर्ती को लेकर सूचना जारी होगी.

जानकारी के मुताबिक, सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब आधे पद खाली हैं. कई कॉलेजों में एनाटोमी, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री जैसे बेसिक संकाय में एक साथ कई पद रिक्त हैं. कुछ जगह तो संविदा शिक्षक के भरोसे ही पढ़ाई हो रही है. कई जगह स्थिति ऐसी है कि छात्रों को यूट्यूब, गूगल के भरोसे पढ़ाई करनी पड़ रही है. ऐसे में नियमित सहायक प्राध्यापकों की भर्ती होना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है. संभावना है कि इस साल इसके लिए सीजीपीएससी से वैकेंसी निकलेगी.

आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों में भर्ती के लिए साक्षात्कार आज और 6 को

दुर्ग. जिले में नवीन संचालित 10 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इन विद्यालयों के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ होने कुल 409 पात्र आवेदकों का दस्तावेज परीक्षण और साक्षात्कार आदर्श कन्या उमा शाला में किया जाएगा.

अंग्रेजी माध्यम के लिए आवेदकों का साक्षात्कार 4 अगस्त को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक और हिन्दी माध्यम के लिए 6 अगस्त को सुबह 10 से 4 बजे तक होगा. जांच में भिन्नता पाए जाने पर आवेदन अमान्य कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को शैक्षणिक व विभागीय मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा. स्थल चयन की प्राथमिकता के लिए जांच के बाद पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का अवसर दिया जाएगा.

अग्निवीरः शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए युवाओं से मंगाए आवेदन

दुर्ग. भारतीय थल सेना में अग्निवीर की भर्ती 2026 के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) का चयन परिणाम घोषित किया जा चुका है. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जिले के ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाना है.

दुर्ग जिले के अभ्यर्थी जो अग्निवीर की भर्ती 2026 के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) में उत्तीर्ण हुए हैं, वे शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 14 अगस्त तक अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करवा सकते हैं.

जल संसाधन विभाग में उप अभियंता परीक्षा 20 को

भिलाई. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से 20 अगस्त को एक पाली में जल संसाधन विभाग की उप अभियंता चयन परीक्षा ली जाएगी. इसके लिए दुर्ग जिले में 17 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में शामिल होने जिले से 5800 उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया है. उन्हें व्यापमं की ओर से वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश-पत्र जारी किया जा रहा है. साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह ने बताया कि परीक्षा के संबंध में केंद्राध्यक्षों को व्यापमं के दिशा-निर्देश की जानकारी दी गई. सुबह 9.45 के बाद उम्मीदवार को केंद्रों में प्रवेश नहीं देने कहा गया है.