जगदलपुर। बस्तर जिले के चिंतलनार स्थित बालक आश्रम में एक छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजनों का आरोप है कि छात्र को सही समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया और इलाज में देरी के कारण उसकी मौत हो गई. छात्र को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत थी. स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं शिक्षा विभाग की ओर से भी प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है. छात्र की मौत से आश्रम परिसर में शोक और आक्रोश का माहौल है.
प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी, पंचायत सचिव पर आरोप
जगदलपुर। बस्तर जिले के एक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप सामने आए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें घटिया निर्माण सामग्री दी गई, कई परिवारों को अपात्र बताकर लाभ से वंचित कर दिया गया और जब उन्होंने विरोध किया तो पंचायत सचिव ने धमकी तक दे डाली.

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की है और निष्पक्ष जांच की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि योजना का उद्देश्य कमजोर तबके को आवास देना था, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका लाभ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता दिख रहा है.
बस्तर में लघु वनोपज से जुड़े उद्योगों की स्थापना की तैयारी
जगदलपुर। आदिवासी बहुल बस्तर जिले में लघु वनोपज आधारित कुटीर उद्योगों की स्थापना की जाएगी. इसका उद्देश्य वन उत्पादों का प्रसंस्करण कर उन्हें मार्केट में बेहतर दाम दिलाना है, जिससे स्थानीय लोगों को सीधा फायदा मिलेगा. वन विभाग और आदिवासी विकास विभाग संयुक्त रूप से इन उद्योगों की स्थापना की दिशा में काम कर रहे हैं. उत्पादों के वैल्यू एडिशन के लिए तकनीकी प्रशिक्षण भी शुरू किया जाएगा. इससे बस्तर के युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.
दो सगे भाई-बहनों की डूबने से मौत
जगदलपुर। परपा थाना अंतर्गत ग्राम हजारीबुहा में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम भाई-बहनी की दूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रेनू राम नाग के दी के बच्चे जयश्री नाग (6 वर्ष) और संदीप नाग (5 वर्ष) सुबह खेत के पास बने एक गड्ढे में नहाने गए थे.
यह गड्ढ़ा जेसीबी से मुरुम निकालने के लिए खोदा गया था, जिसमें हालिया बारिश के कारण पानी भर गया था. गहराई का अंदाजा नलग पाने के कारण दोनों बच्चे गड्ढे में डूब गए. हादसे के वक्त उनकी बड़ी बहन पास ही मौजूद थी, जिसने दोनों को डूबता देख तुरंत घर जाकर परिजनों को सूचना दी. परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने तक दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी थी.
सूचना मिलते ही परपा पुलिस मौके पर पहुंची और नगर सेना की एसडीआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया. टीम ने काफी प्रयासों के बाद दोनी शब्बों को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौप दिया गया. घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है.
राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 10 अगस्त से
जगदलपुर। बस्तर की धरती पर एक बार फिर बड़ा खेल आयोजन होने जा रहा है. 10 अगस्त से जगदलपुर में 24वां राज्य स्तरीय बैडमिंटन महाकुंभ शुरू होगा, जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से 250 से ज्यादा रैंकिंग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस पांच दिवसीय आयोजन में अब तक 180 खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता की पुष्टि कर दी है. आयोजन समिति का कहना है कि यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को मंच देगी, बल्कि बस्तर की पहचान को भी आगे बढ़ाएगी.
ट्रांसपोर्ट नगर की अधूरी सड़क का निरीक्षण, जल्द पूरा होगा कार्य
जगदलपुर। जगदलपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं. इस पर संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और ठेकेदारों को निर्देश दिया कि कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस अधूरी सड़क का कार्य पूरा कर दिया जाएगा जिससे ट्रांसपोर्टरों और आम जनता को राहत मिल सकेगी.
फूलदार शर्ट पहनकर परीक्षा में पहुंचा छात्र, नियम तोड़ा तो चली कैंची
जगदलपुर। जगदलपुर में आयोजित प्रयोगशाला परीक्षा के दौरान एक विचित्र दृश्य देखने को मिला जब एक परीक्षार्थी फूलदार शर्ट पहनकर केंद्र में पहुंचा. परीक्षा नियमों के तहत केवल सफेद शर्ट की अनुमति थी. नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मौके पर ही शर्ट काट दी.
इस केंद्र पर कुल 3158 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 388 अनुपस्थित रहे. अधिकारियों ने साफ किया कि परीक्षाओं की गरिमा बनाए रखने के लिए ड्रेस कोड जैसे नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें