हेमंत शर्मा, इंदौर। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मुकाबले को लेकर इंदौर में विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने मैच के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इसे देश की बेटियों और शहीदों का अपमान बताया है। 

मैच रद्द हुआ तो 14 सितंबर को इंदौर में आत्मदाह की चेतावनी

कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर यह मुकाबला रद्द नहीं किया गया तो वे 14 सितंबर को इंदौर में आत्मदाह करेंगे। खंडेलवाल ने कहा कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई थी, जिनमें कई विवाहित महिलाएं भी थीं। 

मैच को बताया शहीदों का अपमान 

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में पाकिस्तान जैसी आतंकी मानसिकता वाली टीम के साथ क्रिकेट मैच करवाना शहीदों और उनके परिवारों का अपमान है। विवेक खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीसीसीआई सचिव जय शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर मैच रद्द करने की मांग की है। सेवादल का कहना है कि यह मुकाबला केवल खेल नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं के खिलाफ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H