लखनऊ। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का निधन (Shibu Soren Dies) हो गया है। दिशोम गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सोरेन ने 4 जुलाई को दिल्ली के श्री गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली। झारखंड के पितामह कहे जाने वाले शिबू सोरेन किडनी में इंफेक्शन हो गई थी। उनको ब्रोंकाइटिस भी डिटेक्ट हुआ था। वे पिछले एक महीने से लाइफ सपोर्ट पर थे। शिबू सोरेन दुनिया का जीवन संघर्षोभरा रहा है। पिता की हत्या पर राजनीति में कदम रखा । इसके बाद झारखंड को बिहार से अलग कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन का निधन अत्यंत (Shibu Soren Dies)दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! जनजातीय समाज के उन्नयन में उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।

READ MORE: सीएम योगी का मेरठ दौरा आज: न्यू टाउनशिप का करेंगे भूमिपूजन-शिलान्यास, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मायावती ने श्रद्धांजलि दी

बसपा सुप्रीमो मायावती ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक एवं आदिवासी समाज के जाने-माने दिग्गज नेता शिबू सोरेन का आज इलाज के दौरान निधन (Shibu Soren Dies) हो जाने की ख़बर अति-दुखद। उनके पुत्र तथा वर्तमान में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन व उनके परिवार के साथ-साथ उनके समस्त समर्थकों एवं अनुयाइयों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कु़दरत उन सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।