बॉक्स ऑफिस में इन दिनों फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2), ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) और ‘सैयारा’ (Saiyaara) का कड़ा मुकाबला चल रहा है. ‘सैयारा’ (Saiyaara) जहां 18 जुलाई से बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रहा है, तो वहीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) और ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) 1 अगस्त को रिलीज हुई है. वहीं, अब लोगों को एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की कॉमेडी ड्रामा फिल्म काफी पसंद आ रही है.

‘सन ऑफ सरदार 2’ की तीसरे दिन की कमाई कितनी रही?
बता दें कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) ने भले ही शुरुआत धीमी की है, लेकिन इस फिल्म ने लोगों के दिल में अपनी जगब बना लिया है. इस फिल्म ने वीकेंड पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. रिलीज के तीसरे दिन रविवार को फिल्म के कलेक्शन में अच्छा उछाल देखा गया है. अपनी कंप्टीटर ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) और ‘सैयारा’ (Saiyaara) के मुकाबले ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) ने ज्यादा का कारोबार किया है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) ने रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़ का कारोबार किया था. तो दूसरे दिन फिल्म ने 13.79 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 8.25 करोड़ कमाया था. वहीं, अब रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 24.75 करोड़ रुपए हो गई है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने धड़क 2 को छोड़ा पीछे
वहीं, दुसरी फिल्मों की बात करें तो फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) ने सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) को पीछे छोड़ दिया है. ये फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड में सिर्फ 11.50 करोड़ की कमाई कर पाई है. दोनों फिल्मों की कमाई में जमीन आसमान का अंतर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक