रणधीर परमार छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महिला तस्कर बताने वाले प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस ने अपराध कायम किया है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कान्त के खिलाफ धारा 353(2) बीएनएस के मामला दर्ज किया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कान्त
दरअसल लवकुशनगर थाना पुलिस ने बीते दिनों एक एंबुलेंस रोकी जिसमें कुछ महिलाएं सवार थीं, जिनसे पूछताछ में पता चला कि वे अपनी पहचान छुपाकर बागेश्वर धाम में रह रही और अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया एक्स (X) पर शेयर करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कान्त ने इस घटना के संबंध में पोस्ट किया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था- नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है। उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महिलाओं का तस्कर बताया था।
हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत
मामले में बागेश्वर धाम समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ बमीठा थाने में धारा 353(2) बीएनएस के मामला दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि प्रोफेसर की टिप्पणी से हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और धार्मिक सौहार्द बिगड़ा है।



Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें