71वें नेशनल अवॉर्ड (National Awards) का ऐलान होने के बाद से सभी लोग काफी खुश हैं. साल 2025 में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) जैसे स्टार्स को नेशनल अवॉर्ड दिया गया है. एक तरफ लोग जहां सभी को बधाई दे रहे हैं, तो वहीं टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सवाल उठा रही हैं कि टीवी एक्टर्स को नेशनल अवॉर्ड क्यों नहीं दिए जाते हैं.

बता दें कि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने हाल ही में पैपराजी से बात करते हुए एक बड़ा सवाल उठाया है. एक्ट्रेस ने कहा- ‘नेशनल अवॉर्ड सबके लिए है. फिल्मी सितारे हो या फिर क्रिएटर, हर कोई इसका अधिकार है. लेकिन टीवी कलाकारों को कुछ नहीं मिलता. कोविड 19 के दौरान भी हमने बहुत काम किया है, तब भी हमे कुछ नहीं मिलता. मेरा सरकार से अनुरोध है कि हमारे प्रयासों को भी मान्यता दें.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

एक्स पर अक्सर उठाती हैं मुद्दा

टीवी की ‘अनुपमा’ (Anupamaa) का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी उनका सपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं जब रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने किसी बात पर अपनी आवाज उठाई है, इससे पहले भी वो अक्सर अपनी आवाज उठाती आई हैं. अपने एक्स अकाउंट पर वो पोस्ट शेयर कर देश के मुद्दे पर भी बात करती हैं.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

स्मृति ईरानी ने टीवी पर किया कमबैक

बता दें कि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) टीआरपी की लिस्ट में टॉप रहता है. इस शो के कारण ही वो आज घर-घर में फेमस हैं. हाल ही में 29 जुलाई से शुरु हुए शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से “एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी ने भी टीवी पर कमबैक किया है. सोशल मीडिया पर इस शो से हो रहे ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के कंपैरिजन पर भी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपनी बात रखी थी.