दिल्ली. पाकिस्तान के नेता भारत के खिलाफ खूब लंबे चौड़े बयान देकर हमसे भिड़ने में लगे रहते हैं लेकिन देश की कंगाली की हालत ये है की पाकिस्तान की सरकार के पास पैसे तक नहीं हैं कि देश को चला सके.
पाकिस्तान में इस वक्त ‘गधों’ को इंसानों से ज्यादा इज्जत दी जा रही है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान गधों के दम पर देश की कंगाली दूर करने की जुगत में हैं. पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में ‘केपी-चाइना सस्टेनेबल डंकी डेवलपमेंट प्रोग्राम’ के तहत गधों का मेला लगाया गया है.
दरअसल पाकिस्तान में काफी तादाद में गधे हैं. पाकिस्तान इन गधों को चीन को निर्यात कर पैसा कमाने की फिराक में है. गधों के कारोबार से कमाई होने की उम्मीद देखते हुए खैबर-पख्तूनख्वा समेत पंजाब औऱ लाहौर में कई सालों से गधों का मेला आयोजित किया जा रहा है.