Space Beer: अब अंतरिक्ष में बनेगी बीयर,चांद-तारों के बीच आम बीयर से कितनी होगी अलग?
अंतरिक्ष में शराब पीने पर प्रतिबंध है, लेकिन क्या आप जानते हैं अंतरिक्ष में अब बीयर बनाई जाएगी.
चलिए जानें कि धरती पर मिलने वाली बीयर से यह कितनी अलग होगी.
अब अंतरिक्ष यात्री बहुत जल्द अंतरिक्ष में बीयर का लुत्फ उठा सकेंगे.
अमेरिका की कंपनी Starbase Brewing ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ISS पर एक प्रयोग के रूप में पहली बार बीयर बनाने की घोषणा की है.
यह प्रयोग खमीर का इस्तेमाल करके किया जाएगा और इसका उद्देश्य अंतरिक्ष में बीयर बनाने की प्रक्रिया का अध्ययन करना है.
किस तरह अंतरिक्ष में बनाई जाएगी बीयर...
इस प्रक्रिया के जरिए वे जौ को माल्ट करेंगे, उसे पीसेंगे और फिर उसे पानी और हॉप्स के साथ मिलाएंगे.
इसके बाद इसी मिश्रण में खमीर मिलाएंगे, जो कि बीयर को फर्मेंटेशन करने के लिए जरूरी है.
इस देश में ‘लिव-इन’ में रहते हैं सबसे ज्यादा कपल, भारत किस नंबर पर
Learn more