Cockroach In Air India Flight: एक कहावत है.. एक मच्छर आदमी को हिजड़ा रख देता है। हालांकि हम यहां एक मच्छर नहीं ब्लकि एक कॉकरोच या कहें तिलचट्टा की बात कर रहे हैं। इस एक कॉकरोच ने विमान में हड़कंप मचाकर रख दिया। अमेरिका से मुंबई आ रहे Air India की फ्लाइट में बीच आसमान में ये निकल आया, उसके बाद तो तहलका मच गया। नौबत ये आ गई कि एअर इंडिया को बयान जारी कर माफी तक मांगनी पड़ गई। एयरलाइन ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए उपयुक्त कदम उठाएंगे।

दरअसल एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI180 सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई आ रही थी। विमान जब लगभग 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रही थी, उसी समय कुछ छोटे कॉकरोच निकल आए। इसके बाद दो यात्रियों के पास पहुंच गए। इससे दोनों यात्री घबरा गए। इस पर बिन क्रू ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए दोनों यात्रियों की सीटें बदलकर उन्हें उसी केबिन में दूसरी जगह बिठाया, जहां वे बाद में सहज रहे।

कोलकाता में कराई गई प्लेन की सफाई

एअर इंडिया ने बताया कि जब प्लेन में डीजल भरवाने के लिए कोलकाता में लैंडिंग कराई गई तो हमारी ग्राउंड टीम ने प्लेन की अच्छी तरह सफाई की ताकि प्लेन में मौजूद कॉकरोच को वहां से हटाया जा सके। इसके बाद वही विमान समय पर मुंबई के लिए रवाना हुआ।

इस घटना की कराएंगे जांच: एयरलाइन

एअर इंडिया ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए जो जरूरी होंगे, हम उपयुक्त कदम उठाएंगे। इस घटना के लिए माफी मांगते हुए कहा एयरलाइन कंपनी ने कहा कि यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए दिल से क्षमा मांगते हैं। 

एयरलाइन कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि हम नियमित रूप से विमानों का फ्यूमिगेशन करते हैं फिर भी जमीन पर संचालन के दौरान कभी-कभी कीट-पतंगे विमान में प्रवेश कर जाते हैं। बयान में कहा गया है कि एअर इंडिया इस घटना की विस्तृत जांच करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर कॉकरोच प्लेन में कैसे घुसा था।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m