दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने अप्रैल 2025 में सीलमपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में लेडी डॉन जिकरा (Lady Don Jikra) और अन्य सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है. इस चार्जशीट में हत्या और हत्या की साजिश जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं. इस वर्ष अप्रैल में कुणाल की हत्या सीलमपुर में हुई थी. 22 अप्रैल को कड़कड़डूमा कोर्ट ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपी साहिल को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, जबकि जिकरा खान को पुलिस पूछताछ के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया. दिल्ली पुलिस ने साहिल की पांच दिन की हिरासत की मांग की थी.
कौन है लेडी डॉन जिकरा?
जिकरा, जिसे ‘लेडी डॉन’ के नाम से जाना जाता है, इस हत्या के मामले की मुख्य साजिशकर्ता मानी जा रही है. पूछताछ के दौरान जिकरा ने बताया कि पिछले साल नवंबर में उसके चचेरे भाई साहिल पर लाला और शंभु नामक दो युवकों ने हमला किया था. उस समय कुणाल भी वहां मौजूद था, लेकिन उसकी नाबालिग उम्र के कारण उसका नाम FIR में नहीं डाला गया. जिकरा और साहिल को यह संदेह था कि कुणाल ही उस हमले का मुख्य योजनाकार था, और इसी रंजिश ने हत्या की साजिश को जन्म दिया.
दिल्ली में परिंदों के जीवन की डोर काट रहा चाइनीज मांझा, रोजाना 25 से 30 घायल पक्षी हो रहे भर्ती
चार्जशीट में क्या-क्या?
दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं, जैसे 103(1), 61(2), 351(3), 3(5), 249(a), और 238(a) के तहत एक चार्जशीट प्रस्तुत की है. इस चार्जशीट में जिकरा, अनस, साहिल अंसारी, जाहिदा, नफीस, विकास, शाहिद उर्फ शुएब और अनीश को आरोपी के रूप में नामित किया गया है. 26 जुलाई को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (JMFC) अनमोल नोहरिया ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कहा कि उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर वह अपराध का संज्ञान लेते हैं.
कोर्ट की कार्रवाई
जिकरा और साहिल अंसारी को न्यायिक हिरासत में अदालत में पेश किया गया. अन्य आरोपियों जाहिदा, शाहिद, अनस, अनीश, नफीस और विकास को अगली सुनवाई के लिए समन जारी किया गया है. इस मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त 2025 को होगी.
दिल्ली में अब सांसद भी सुरक्षित नहीं, मॉर्निंग वॉक के दौरान कांग्रेस सांसद की चेन लूटकर भागे लुटेरे
आरोपियों को फांसी की सजा मिले: मृतक कुणाल की मां
पीड़िता की मां ने कहा कि वह चाहती हैं कि आरोपियों को फांसी की सजा मिले, क्योंकि उम्रकैद मिलने पर वे जमानत पर बाहर आ सकते हैं. उन्होंने आरोपी शोएब को पहचाना, जो उनके पड़ोस में रहता है और जिकरा का मामा है. उनका पूरा परिवार गलत गतिविधियों में लिप्त है. मां को न्याय की उम्मीद है और उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बच्चा किसी भी गलत काम में शामिल नहीं था. उनका बच्चा निर्दोष था, वह गांधीनगर में काम करता था और उसने कुछ भी गलत नहीं किया.
CM रेखा गुप्ता ने जन सेवा केंद्र का किया उद्घाटन, कहा- राजधानी का चेहरा तेजी से बदल रहा
अप्रैल में हुई थी गिरफ्तारी
इस वर्ष अप्रैल में जिकरा को सीलमपुर में कुणाल की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया. 21 अप्रैल को कड़कड़डूमा कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. साहिल को पहले दो दिन पुलिस हिरासत में रखा गया, जिसके बाद उसे भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
कुणाल हत्याकांड: क्या है पूरा मामला?
17 वर्षीय कुणाल की इस वर्ष अप्रैल में दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में चाकू से हत्या कर दी गई थी. इस क्रूर अपराध के पीछे प्रतिशोध की भावना मानी जा रही है. पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी जिकरा और उसके साथी साहिल अंसारी ने कुणाल को इसलिए निशाना बनाया, क्योंकि उन्हें संदेह था कि कुणाल पहले हुए एक हमले में शामिल था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक