Panchak August 2025: अगस्त में पंचक कब से लगेगा? नोट कर लें सही डेट और टाइम...
हर महीने में पांच दिनों के लिए पंचक लगता है और इस दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखा जाता है.
धार्मिक मान्यता है कि अगर पंचक के दौरान कोई अशुभ कार्य हो जाए तो वह 5 बार दोबारा होता है, क्योंकि पंचक में पांच नक्षत्र का योग होता है.
इसी वजह से इस दौरान कोई शुभ या मांगलिक कार्य करने की मनचाही होती है.
अगस्त महीने में पंचक कब है?
अगस्त में पंचक की शुरुआत 10 अगस्त, रविवार को तड़के 2:12 मिनट से पंचक की शुरुआत होगी. वहीं 14 अगस्त, गुरुवार को रात 9:06 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा.
10 अगस्त को रविवार है और इस दिन से शुरू होने वाले पंचक को रोग पंचक कहते हैं.
ऐसे में अगस्त 2025 में रोग पंचक लगेगा, जिसमें ज्यादा सावधानी बरतनी होगी.
रोग पंचक के 5 दिन विशेष रूप से शारीरिक और मानसिक परेशानियां देने वाले होते हैं. इस पंचक में शुभ कार्यों को बिल्कुल नहीं चाहिए और यात्रा करने से भी बचना चाहिए.
इन पांच दिनों के दौरान विवाद, दुर्घटना और चोट आदि का खतरा ज्यादा बना रहता है. इस पंचक में लेनदेन, कारोबार और कोई बड़ा सौदा भी नहीं करना चाहिए.
Space Beer: अब अंतरिक्ष में बनेगी बीयर,चांद-तारों के बीच आम बीयर से कितनी होगी अलग?