कोल्हापुर के नंदिनी मठ की महादेवी हथिनी को वापस लाने के लिए स्थानीय लोगों ने अब आंदोलन का रुख अपना लिया है। इसके लिए जियो का बहिष्कार भी किया जा रहा है। वनतारा में इलाज के लिए हथिनी को भेजा गया था जिसे अब वापस मांगा जा रहा है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हथिनी महादेवी (इसे माधुरी के नाम से भी जाना जाता है) को गुजरात के जामनगर स्थित वाइल्ड लाइफ रिहैबिलिटेशन सेंटर (वन्यजीव पुनर्वास केंद्र) ‘वंतारा’ से वापस लाने की मांग को लेकर 45 KM लंबी मौन पदयात्रा निकाली गई. इस पदयात्रा में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए.

स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष और हातकणंगले के पूर्व सांसद राजू शेट्टी के नेतृत्व में सुबह 5 बजे नांदणी मठ से शुरू हुई इस पदयात्रा में महिलाएं, युवक, जैन समुदाय के लोग, धार्मिक संत और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए. प्रदर्शनकारी ‘माधुरी लौटाओ’ और ‘जियो बॉयकॉट’ लिखी टोपियां पहने हुए थे. लोगों ने हाथी की मूर्तियां और बैनर लेकर महादेवी हथिनी में अपनी आस्था प्रकट की. पदयात्रा शाम 5.45 बजे कोल्हापुर जिला कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई.
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
इस बीच कई स्थानों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्गों से ट्रैफिक डायवर्ट किए जाने के बावजूद शिरोली फाटा, रुईकर कॉलोनी चौक और अन्य क्षेत्रों में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. राजू शेट्टी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर संजय शिंदे और निवासी जिला कलेक्टर संजय तेली को हथिनी महादेवी को वनतारा से वापस लाने की मांग वाला ज्ञापन सौंपा.
क्या है वनतारा
‘वनतारा’ भारत और विदेश दोनों में घायल और खतरे में पड़े जानवरों के बचाव, उपचार, देखभाल और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करने की एक व्यापक पहल है। वनतारा, भारत में अपनी तरह का पहला इनिशिएटिव है, जहां जानवरों की पूरी देखभाल की सुविधा है। वनतार सेंटर जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के ग्रीन बेल्ट के भीतर 3,000 एकड़ में फैला है। यह मुकेश अंबानी के छोटे पुत्र अनंत अंबानी के दिमाग की उपज है। उन्होंने इतनी बड़ी जमीन जानवरों के लिए समर्पित कर दी है।
नांदणी मठ में 34 वर्षों से रह रही थी महादेवी हथिनी
नांदणी स्थित जैन मठ में 34 वर्षों से रह रही महादेवी हथिनी को हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार हाल ही में गुजरात स्थित वन्यजीव पुनर्वास केंद्र वंतारा में भेजा गया है. इस निर्णय से कोल्हापुर के नागरिकों में गहरी नाराजगी है. बीते एक सप्ताह से लगातार विरोध प्रदर्शन और बैठकें की जा रही थीं और रविवार की पदयात्रा इसी आंदोलन की कड़ी थी. सांगली-कोल्हापुर रोड, शिरोली फाटा, तावड़े होटल, तारारानी चौक, दाभोलकर कॉर्नर, स्टेशन रोड होते हुए पदयात्रा कलेक्टर कार्यालय पहुंची.
पूर्व सांसद ने कहा- मंदिर के हाथियों को हड़पने की एक चाल
हातकणंगले के पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने बताया कि वह अगले हफ्ते राष्ट्रपति से मिलकर महादेवी को नंदनी मठ में वापस लाने के लिए हस्तक्षेप की मांग करेंगे. उन्होंने गंभीर आरोप लगाए कि गुजरात के जंगलों से जानवरों की तस्करी की जा रही है. उन्होंने हथिनी महादेवी को वंतारा भेजे जाने को साजिश करार देते हुए कहा, ‘यह पेटा (People for the Ethical Treatment of Animals) द्वारा मंदिर के हाथियों को हड़पने की एक चाल है, जो अंबानी (अनंत अंबानी) के लिए काम कर रहा है. हम अमेरिका में पेटा के मुख्यालय में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे और भारत में उसका लाइसेंस रद्द करने की मांग करेंगे.’
सीएम को बुलानी पड़ी बैठक
राजू शेट्टी ने कहा, ‘जब महादेवी को मठ से ले जाया गया, तो उसकी आंखों में आंसू थे. वंतारा में पहले से ही 200 से ज्यादा हाथी हैं, फिर भी वे उसे इसलिए चाहते थे क्योंकि वह बहुत सुंदर है. महादेवी की वापसी की मांग को लेकर कोल्हापुर भर से दो लाख से ज्यादा हस्ताक्षर एकत्र किए गए हैं. जनभावना को ध्यान में रखते हुए, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुंबई में एक बैठक बुलाई, जिसमें महादेवी हथिनी पर चर्चा होगी.
बिमार होने के बावजूद हथिनी को धार्मिक जुलूसों में इस्तेमाल किया गया
बॉम्बे हाई कोर्ट ने 16 जुलाई, 2025 को कोल्हापुर स्थित जैन मठ, स्वस्तिश्री जिनसेन भट्टारक पट्टाचार्य महास्वामी संस्था की याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें हथिनी महादेवी को वन्यजीव पुनर्वास केंद्र वंतारा में स्थानांतरित करने को चुनौती दी गई थी. पेटा के मुताबिक 1992 से मठ में रह रही इस हथिनी को कथित तौर पर एकांत कारावास में रखा गया था और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बावजूद धार्मिक जुलूसों में इस्तेमाल किया जाता था. हाई पावर कमिटी द्वारा गठित एक सब-कमिटी की रिपोर्टों सहित कई विशेषज्ञ निरीक्षणों में पाया गया कि हाथी के पैर में गंभीर सड़न, अल्सर वाले घाव, बढ़े हुए नाखून थे, और उसमें मानसिक तनाव के लक्षण दिखाई दे रहे थे.
बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर भेजा गया है वनतारा
मठ ने महादेवी के स्वास्थ्य में सुधार का दावा करते हुए प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए, लेकिन अदालत ने कहा कि ये सरसरी तौर पर एक पृष्ठ के प्रमाण थे, जिनके साथ फोटोग्राफिक एविडेंस और पशु चिकित्सक की राय नहीं पेश की गई थी. हथिनी महादेवी को बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर ही वंतारा भेजा गया है, लेकिन इसे लेकर स्थानीय स्तर पर व्यापक आक्रोश फैल गया है. लोगों का कहना है कि जैन मठ में महादेवी की उपस्थिति का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व था. भाजपा सांसद धनंजय महादिक ने हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को एक पत्र लिखकर महादेवी की वापसी की मांग की थी. जनता के आक्रोश के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबितकर ने कहा कि वंतारा के अधिकारियों ने समाधान खोजने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक