संसद के मानसून सत्र का सोमवार को 11वां दिन है। दोनों सदनों में सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू हुई। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बिहार में वोटर्स लिस्ट रिवीजन (SIR) के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस हंगामे की वजह से पहले लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित की गई. इसके बाद सदन जब दोबारा शुरू हुआ तो भी हंगामा नहीं रुका हालांकि जगदंबिका पाल ने माहौल को शांत करने की कोशिश की लेकिन उनसे भी बात नहीं बनी और विपक्षियों का हंगामा जारी रहा. नतीजतन कल सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. इससे पहले वहीं राज्यसभा की कार्यवाही को झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन की वजह से कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

विपक्ष के नेताओं को समझाते रह गए जगदंबिका पाल

लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही 2 बजे शुरू हुई वैसे ही जोरदार हंगामा होने लगा. हालांकि जगदंबिका पाल ने विपक्षी सांसदों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन फिर भी बात नहीं बनी. जगदंबिका पाल ने थोड़े से सख्त लहजे में विपक्षी सांसदों से कहा कि बेहद जरूरी बिल पास होने हैं, जनता ने यहां आपको भेजा है कानून बनाने के लिए, लेकिन तीसरा हफ्ता है कोई बिल पारित नहीं हो पाया.

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

झारखंड के पूर्व सीएम और देश के दिग्गज नेता शिबू सोरेन के निधन पर राज्यसभा में दुख जाहिर किया गया, साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया. इससे पहले उपसभापति ने शिबू सोरेन के राजनीतिक सफर के बारे में भी बताया. इसके बाद सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

मानसून सत्र के पिछले 10 दिन में 8 दिन कामकाज नहीं हुआ

संसद के मानसून सत्र के 10वें दिन विपक्ष ने वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया था। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राज्यसभा में सदस्यों को रोकने के लिए कमांडो बुलाए गए। यह लोकतंत्र के इतिहास काला दिन है। कांग्रेस के इस आरोप पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मुझे जो जानकारी मिली है। उसके मुताबिक कुछ सदस्य हंगामा करते हुए आक्रामक हो गए थे। सिर्फ उन्हें रोका गया था।

सेशन में कितना आता है खर्च?

रिपोर्ट्स के अनुसार, हर मिनट 2,50,000 रुपये खर्च होते हैं। ऐसे देखा जाए तो प्रति घंटे करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। वहीं, अगर संसद में कार्यवाही पूरे दिन चलती है तो खर्च 9 करोड़ तक पहुंच सकता है। हालांकि, इस खर्च के लिए कोई आधिकारिक तौर खर्चे का डेटा नहीं दिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m