अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां मोबाइल के पीछे एक होनहार बच्ची ने जान दे दी, लेकिन असल मौत की वजह मोबाइल नहीं, बल्कि वो सिस्टम है जिसने उसे जीने नहीं दिया। क्योंकि न वक्त पर डॉक्टर मिला, न महिला डॉक्टर और न ही मरने के बाद उसकी देह को सम्मान देने वाला एक शव वाहन मिला। क्या यही है नया जिला मऊगंज ? क्या यहीं होती है बेटी बचाओ की असलियत ?
ये कहानी है एक 16 साल की बच्ची की है, जो कक्षा 11वीं की छात्रा थी। पढ़ाई में तेज और होनहार थी। दसवीं तक सरकारी स्कूल में पढ़ाई की। फिर जिद कर के प्राइवेट स्कूल में दाखिला लिया। लेकिन घर में मां के मोबाइल छीनने की बात पर नाराज होकर बच्ची ने गाय बांधने वाली रस्सी से पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन दौड़े-दौड़े बच्ची को लेकर मऊगंज जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः युवक युवती का दिनदहाड़े अपहरण, कुछ लोग कार में बिठाकर ले गए, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
डॉक्टर की गैरहाजिरी ने ले ली जान
परिजनों का दावा है कि बच्ची की सांसें चल रही थीं, लेकिन डॉक्टर की गैरहाजिरी ने उसकी जान ले ली। अब बात करते हैं पोस्टमार्टम की। 24 घंटे तक बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं हो सका ? क्योंकि मऊगंज जिले में एक भी महिला डॉक्टर मौजूद नहीं है। अगले दिन रीवा जिला से डॉक्टर को बुलाया गया, तब जाकर बच्ची का पोस्टमार्टम हो सका। इसके बाद जो हुआ, वो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला था। शव वाहन तक नसीब नहीं हुआ। वहीं परिजनों का आरोप है वाहन चालक ने डीजल के पैसे की मांग की थी, जिसके बाद परिजन बच्ची की लाश को एक लोडर गाड़ी में भरकर गांव ले गए। अब तो मौत की भी इस जिले में कोई कीमत नहीं बची।
ये भी पढ़ें: रील्स के चक्कर में जान से खिलवाड़: पुष्पा 2 की नकल में हाईवे पर मचा हड़कंप, खतरनाक स्टंट पर पुलिस की कार्रवाई
सरकार कहती है “बेटी बचाओ” लेकिन ज़मीनी हकीकत ये है कि बेटी को बचाने वाला डॉक्टर नहीं है। मरने के बाद सम्मान देने वाला शव वाहन तक नहीं। सवाल सरकार से है, सिस्टम से है क्या मऊगंज में एक और बेटी यूं ही सिस्टम के नीचे दम तोड़ देगी ? या कोई जवाबदेही तय होगी..?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें