एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने हाल ही में ब्रैड पिट (Brad Pitt) की नई फिल्म “F1” देखा है. इसके बाद वो सिनेमैटोग्राफर दीपक मालवणकर (Deepak Malwankar) के शानदार काम की काफी तारीफ की है और सभी को ये फिल्म देखने की सलाह दिया है.

स्मृति ने की दीपक मालवणकर की प्रशंसा

बता दें कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर दीपक मालवणकर (Deepak Malwankar) के साथ एक फोटो शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कैप्शन में लिखा ‘स्क्रीन पर दिखने वाली कहानी एक कलाकार की मेहनत होती है, लेकिन उसका एहसास दीपक मालवणकर जैसे सिनेमैटोग्राफर करवाते हैं. वह हर सीन को खास बनाते हैं और कहानी में जान डालते हैं.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

अपने पोस्ट में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आगे लिखा, ‘टीवी शो का एक अंतरराष्ट्रीय ब्लॉकबस्टर की तरह जिक्र होना अजीब है. लेकिन यही कला का कमाल है—जब ये प्यार से किया जाए, तो स्केल मायने नहीं रखता. चाहे डेली सोप हो या फॉर्मूला 1, जुनून हर चीज को खास बना देता है.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

फैंस को दी F1 देखने की सलाह

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आगे लिखा, “अगर आपने F1 नहीं देखी, तो जरूर देखें. मैंने इसे दो बार देखा. यह उन लोगों के लिए है जो हार से जीत की कहानी पसंद करते हैं.” “F1” फिल्म जोसेफ कोसिंस्की (Joseph Kosinski) ने बनाई है, जिसमें ब्रैड पिट एक रेसिंग ड्राइवर सन्नी हेस का किरदार निभाया है. सन्नी 30 साल बाद अपनी पुरानी टीम को बचाने के लिए फॉर्मूला वन रेसिंग में वापसी करता है.