मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल बैठक की. उन्होंने जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज प्राप्त किए हैं, और ऐसे कार्ड बनाने में संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही, जनपदों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी नियमित रूप से की जाए. ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के अंतर्गत भी आस्था की आड़ में जनता को गुमराह करने वालों पर नियमित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

इसे भी पढ़ें : पहाड़ से आई आफत! पौड़ी-कोटद्वार-मेरठ हाईवे पर गिरा बोल्डर, बोलेरो क्षतिग्रस्त, दो की मौत, 4 घायल

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जनपदों के शासकीय अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करें. इसमें दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, उपकरणों की स्थिति और स्वच्छता व्यवस्था जैसे विषय सम्मिलित हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं भी समय-समय पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए. साथ ही आमजन को भी स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए. इसके लिए जनजागरूकता अभियानों का संचालन किया जाए.‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ की दिशा में नियमित प्रयास किए जाएं.

इसे भी पढ़ें : सीएम धामी ने वितरित किए नियुक्ति पत्र, परिवहन निगम के 43, सिंचाई विभाग 129 और 15 नलकूप मिस्त्रियों को मिला लेटर

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और निर्वाचन प्रक्रिया में लगे समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को भी इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित किया है. उन्होंने कहा कि सभी की कर्तव्यनिष्ठा और सहयोग से पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक वातावरण में संपन्न हुए हैं.