कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के गौरी घाट क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर एक महिला और उसकी बेटी को बदनाम करने की कोशिश की। आरोपी, जिसकी पहचान रूपेश यादव के रूप में हुई है, उसने सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट कर महिला और उसकी बेटी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया।

READ MORE: रील्स के चक्कर में जान से खिलवाड़: पुष्पा 2 की नकल में हाईवे पर मचा हड़कंप, खतरनाक स्टंट पर पुलिस की कार्रवाई  

जानकारी के मुताबिक, रूपेश यादव पहले महिला के मकान में किराएदार के रूप में रहता था। किराए के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद महिला ने मकान खाली करा दिया। इस बात से नाराज रूपेश ने बदला लेने की नीयत से महिला को धमकी दी थी कि वह उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम करेगा। अपनी धमकी को अमल में लाते हुए, उसने इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिला और उसकी बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किए। 

READ MORE: 15 साल के 9वीं के छात्र ने की खुदकुशीः इंस्ट्राग्राम चैट बनी जांच का हिस्सा, पिता पूजा का सामान लेकर लौटे तो बेटे को फंदे पर लटका देखा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित महिला ने गौरी घाट थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपी रूपेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H