हेमंत शर्मा, इंदौर। मुस्लिम युवकों को फंडिंग केस में पुलिस ने फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए अब कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अनवर की गिरफ्तारी की आखिरी समयसीमा आज समाप्त हो रही है, ऐसे में पुलिस अब उसे कोर्ट से भगोड़ा घोषित कराने की तैयारी में है। इसके साथ ही इंदौर पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, जिससे देश छोड़ने के रास्ते बंद किए जा सके।

अनवर की बेटी आयशा की रिमांड अवधि भी कल तक

लव जिहाद फंडिंग केस के आरोपी अनवर कादरी के लिए पुलिस अब भगोड़ा घोषित करने की तैयारी में है, अनवर के गिरफ्तारी वारंट का आज अंतिम दिन है। इसके बाद अनवर कादरी को भगोड़ा घोषित करवाया जायेगा। पुलिस ने केस में अनवर की बेटी आयशा पहले से ही पुलिस रिमांड पर है और उसकी रिमांड की अवधि भी कल तक है। आयशा से पुलिस पूछताछ कर कई जानकारियां जुटाने में लगी है।

गोली मारकर हत्या मामले का खुलासाः एएसआई भाई ने ही वारदात को दिया था अंजाम, 3 आरोपी गिरफ्तार,

फिश फार्मिंग में अनवर के कई साझेदार

इस बीच जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि अनवर कादरी ने राजगढ़ जिले के जीरापुर में एक तालाब किराए पर लिया था, जिसमें मछली पालन का काम चल रहा था। इस फिश फार्मिंग में अनवर के कई साझेदार भी थे, जिसकी तलाश में अब पुलिस जुट गई है। माना जा रहा है कि यह साझेदार अनवर की आर्थिक गतिविधियों और ठिकानों के बारे में अहम जानकारी दे सकते है। पुलिस अब अनवर के हर पुराने संपर्क और निवेश की भी जांच कर रही है ताकि उसके छिपने के संभावित ठिकानों का पता लगाया जा सके।

बड़ी खबरः युवक युवती का दिनदहाड़े अपहरण, कुछ लोग कार में बिठाकर ले गए, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H