Fridge Maintenance Tips: आजकल हर घर में फ्रिज एक ज़रूरी चीज़ बन चुका है. गर्मी के मौसम में तो बिना फ्रिज के रहना मुश्किल लगता है. मार्केट में अब ऐसे-ऐसे स्मार्ट फ्रिज आ गए हैं जिनमें स्क्रीन तक लगी होती है, जिससे आप अंदर रखी चीज़ों को बिना दरवाज़ा खोले देख सकते हैं.
लेकिन कई बार लोग शिकायत करते हैं कि महंगा फ्रिज लेने के बावजूद कुछ महीनों बाद उसमें दिक्कतें आने लगती हैं. दरअसल, इसके पीछे हमारी कुछ छोटी-छोटी आदतें ज़िम्मेदार होती हैं, जिनमें से एक है, बार-बार फ्रिज को बंद और चालू करना.
Also Read This: बिना खर्च के करें फ्रिज की सर्विस, अपनाएं ये 5 आसान टिप्स… बढ़ेगी ठंडक और चलेगा सालों साल!

Fridge Maintenance Tips
जानिए बार-बार फ्रिज बंद करने से क्या नुकसान हो सकते हैं (Fridge Maintenance Tips)
1. कंप्रेसर पर पड़ता है असर: अगर आप फ्रिज को बार-बार ऑन और ऑफ करते हैं तो इसका सबसे ज़्यादा असर कंप्रेसर पर पड़ता है. इससे उसकी कार्य क्षमता कम हो जाती है और वो जल्दी खराब हो सकता है.
2. दरवाज़ा हो सकता है ढीला: हर दिन फ्रिज को बंद करने की आदत से दरवाज़ा ठीक से बंद नहीं हो पाता. इससे ठंडक बाहर निकल जाती है और अंदर की चीज़ें जल्दी खराब होने लगती हैं.
3. खाना जल्दी खराब हो सकता है: फ्रिज में ठंडक का लेवल बार-बार बंद करने से गिरता है. ऐसे में दूध, सब्ज़ी या पका हुआ खाना जल्दी खराब होने लगता है. इससे फ्रिज में बदबू भी आने लगती है.
4. बिजली की खपत ज़्यादा होती है: हर बार जब आप फ्रिज को बंद करके दोबारा चालू करते हैं, तो वह फिर से ठंडा होने में ज़्यादा बिजली खर्च करता है. इससे आपका बिजली बिल भी बढ़ सकता है.
Also Read This: अब मिनटों में बनेगी शानदार PPT! ये AI टूल्स करेंगे आपका काम आसान
अब जरूरत नहीं मैनुअली बंद करने की (Fridge Maintenance Tips)
आजकल आने वाले ज़्यादातर फ्रिज में ऑटो-कट फीचर होता है. यानी जब अंदर का तापमान तय सीमा तक पहुँच जाता है, तो कंप्रेसर खुद ही बंद हो जाता है और ज़रूरत पड़ने पर दोबारा चालू हो जाता है.
इसलिए अब फ्रिज को मैनुअली बंद करने की जरूरत नहीं है. बेहतर यही होगा कि आप उसे अपने आप चलने दें और बिना वजह बंद न करें.
Also Read This: अब किचन में काम करेगा AI, सब्जी काटने से लेकर खाना पकाने तक सब कुछ करेगा ये स्मार्ट डिवाइस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें