कौन हैं देश के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले IT CEO विजयकुमार, रोजाना की कमाई 25 लाख...
HCLTech के सीईओ सी. विजयकुमार को वित्त वर्ष 2024-25 में ₹94.6 करोड़ की सैलरी मिली, जो उन्हें भारत का सबसे ज़्यादा कमाई करने वाला IT CEO बनाती है.
विजयकुमार ने 2024-25 के वित्त वर्ष में कुल ₹94.6 करोड़ की कमाई की है.
इसमें ₹15.8 करोड़ की बेसिक सैलरी, ₹13.9 करोड़ का परफॉर्मेंस बोनस, ₹56.9 करोड़ के लॉन्ग-टर्म स्टॉक (RSU) और ₹1.7 करोड़ का एक और अलग बोनस शामिल है.
उन्होंने 1994 में इंजीनियर के रूप में करियर शुरू किया था. उनकी सैलरी Infosys, TCS, Wipro और Tech Mahindra के सीईओ से काफी ज़्यादा है.
सी. विजयकुमार ने 1994 में एचसीएल कॉमनेट (HCL Comnet) से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो उस समय एचसीएल टेक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थी.
उस समय वह एक वरिष्ठ इंजीनियर के रूप में टीम में शामिल हुए थे.विजयकुमार को पहली बार अक्टूबर 2016 में HCLTech का सीईओ बनाया गया था.
फिर जुलाई 2021 में कंपनी ने उन्हें चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी भी सौंप दी, जब संस्थापक शिव नाडर ने मुख्य रणनीति अधिकारी का पद छोड़ दिया था.
फिर जुलाई 2021 में कंपनी ने उन्हें चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी भी सौंप दी, जब संस्थापक शिव नाडर ने मुख्य रणनीति अधिकारी का पद छोड़ दिया था.
अब कंपनी ने तय किया है कि विजयकुमार 1 सितंबर 2025 से लेकर 31 मार्च 2030 तक दोबारा सीईओ और एमडी बने रहेंगे.
हालांकि, ये फैसला शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही लागू होगा, जिसकी जानकारी HCLTech ने स्टॉक एक्सचेंज को दी है.
पति Vicky Jain की बर्थडे पार्टी में Bikini में छाई Ankit,नाचते-गाते नजर आए कई एक्टर्स …