Raksha Bandhan 2025 Astrology: रक्षाबंधन का त्योहार हर साल भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाने का मौका लेकर आता है. इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा और इस दिन आकाश में ग्रहों की एक खास चाल बन रही है जो कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकती है.
इस बार रक्षाबंधन के दिन शनि और मंगल के बीच एक खास ज्योतिषीय योग बन रहा है जिसे ‘प्रति युति योग’ कहा जाता है. यह योग सुबह 8:18 बजे बन रहा है जब मंगल कन्या राशि में और शनि मीन राशि में होंगे. इन दोनों ग्रहों के 180 डिग्री पर आने से बनने वाला यह योग तीन राशियों के लिए काफी शुभ संकेत लेकर आ रहा है.
Also Read This: ‘J&K में आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा…’, जिन्होंने खुद सीएम रहते कुछ नहीं किया उन्होंने ने दिया आतंकवाद पर ज्ञान, की दुश्मन देश से दोस्ती करने की वकालत

Raksha Bandhan 2025 Astrology
मेष राशि
इस योग का सबसे अच्छा असर मेष राशि के जातकों पर पड़ने वाला है. अगर आप नौकरी करते हैं तो प्रमोशन या नई जॉब का मौका मिल सकता है. कारोबार करने वालों को भी मुनाफा होगा. जीवन में रफ्तार और सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और कोई रुका हुआ काम भी पूरा हो सकता है.
वृश्चिक राशि (Raksha Bandhan 2025 Astrology)
वृश्चिक राशि के लिए रक्षाबंधन का दिन राहत और अच्छे समाचार लेकर आएगा. लंबे समय से चल रही कोई बीमारी या थकावट दूर हो सकती है. घर में कोई शुभ काम होने के योग बनेंगे. आर्थिक तंगी से राहत मिल सकती है और किसी पुराने निवेश से लाभ मिलने की संभावना भी है.
Also Read This: ‘महादेवी’ को लेकर महासंग्राम : महाराष्ट्र में लगे ‘JIO Boycott’ के नारे, साधु-संतों और नेताओं ने ऐसा किया विरोध की सीएम को बुलानी पड़ गई बैठक
मीन राशि (Raksha Bandhan 2025 Astrology)
मीन राशि के जातकों के लिए रक्षाबंधन पर बन रहा यह योग काफी फायदेमंद साबित होगा. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता मिलने की संभावना है. कोई सुखद यात्रा हो सकती है या फिर किसी रुके हुए पैसे की वापसी हो सकती है. कामकाज में बढ़ोतरी होगी और मानसिक शांति भी महसूस होगी.
क्या करें रक्षाबंधन पर? (Raksha Bandhan 2025 Astrology)
राशियों के अनुसार यह दिन कई लोगों के लिए नए अवसरों और तरक्की का संकेत दे रहा है. ऐसे में इस दिन शुभ कार्य करने और किसी जरूरतमंद की मदद करने से और भी अच्छा फल मिल सकता है.
Also Read This: क्या आपकी अलमारी में भी रखे हैं पुराने फटे कपड़े? तो तुरंत हटा दें क्योंकि …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें