Lok Sabha MP Chain Snatching: तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ आज दिल्ली में चेन स्नैचिंग हुई। घटना के बाद मानसून सेशन के लिए संसद पहुंची सांसद से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि वह मानसून सत्र के लिए दिल्ली आई हुई हैं और तमिलनाडु भवन में रह रही हैं, क्योंकि उनके सरकारी आवास की व्यवस्था पूरी नहीं हुई है।
सांसद सुधा ने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे वे तमिलनाडु की अन्य महिला राज्यसभा सांसद के साथ दूतावास की रोड पर टहलने गई थीं। इस दौरान हेलमेट पहने एक व्यक्ति आया और उसने गले से चेन झपटी ली। छीना झपटी में उसने कपड़े तक फाड़ दिए। फिर वह फरार हो गया। शोर मचाया, लेकिन कोई मदद करने के लिए नहीं आया। घटना के बाद दोनों सरकारी गेस्ट हाउस की ओर चल पड़ीं। रास्ते में पुलिस वाले मिले और उन्हें घटना की जानकारी दी।
सांसद सुधा ने बताया कि पुलिस वालों ने उन्हें शिकायत दर्ज कराने को कहा, लेकिन दूसरे पुलिस थानों को घटना की सूचना देकर अलर्ट नहीं किया। फिर चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन गई और शिकायत दर्ज कराई। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। तमिलनाडु भवन और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली में ऐसी वारदातें आम बात- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक विस्तृत पोस्ट के माध्यम से दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर बीजेपी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में चेन और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं इतनी सामान्य हो गई हैं कि लोग अब FIR दर्ज कराने की भी जहमत नहीं उठाते, क्योंकि उन्हें पता है कि यह प्रक्रिया समय की बर्बादी है.
सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी कि दिल्ली में एक महिला सांसद के साथ सुबह 6 बजे चेन स्नैचिंग की घटना हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, बाइक पर सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन खींचकर मौके से फरार हो गए. सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि दिल्ली के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि पुलिस में FIR दर्ज कराने का कोई फायदा नहीं है, यह केवल समय की बर्बादी साबित होती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक