रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 16 वर्षीय नाबालिग की शादी कर उसके बदले पैसे लिए गए। इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग की शादी 23 जून को हिंदू रीति-रिवाज से धरमपुरी में कर दी गई। शादी के बाद नाबालिग को करीब एक माह तक ससुराल में रहना पड़ा, जहां पति शिवम द्वारा उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए गए। 

READ MORE: बिग बॉस में एंट्री का झांसा: भोपाल के डॉक्टर से 10 लाख की ठगी, आरोपियों में मुंबई के फिल्म प्रोड्यूसर और मॉडल का भी नाम शामिल  

बताया जा रहा है कि जब नाबालिग ने सास से अपने घर जाने की इच्छा जताई, तो सास ने उसकी बुआ को सूचना दी। इसके बाद नाबालिग के पिता राज सूर्यवंशी ससुराल पहुंचे और मारपीट कर कहा कि उसे यहीं रहना होगा, क्योंकि शादी के बदले उन्होंने पैसे ले लिए हैं। मामला इंदौर थाने से शून्य पर कायमी के बाद धरमपुरी थाने पहुंचा। पुलिस ने पति शिवम और पिता राज सूर्यवंशी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H