रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस पार्टी के तिलक भवन कार्यालय के बाहर अचानक उभरे विवादित पोस्टरों ने जिले के सियासी माहौल को गरमा दिया है. “स्लीपर सेल की फौज करेगी मौज” जैसे नारों वाले ये पोस्टर ठीक उस समय सामने आए, जब कांग्रेस अपनी मासिक बैठक की तैयारी कर रही थी.

इन पोस्टरों ने न केवल स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच हलचल मचा दी, बल्कि पूरे जिले में राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया. रायबरेली, जो कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और जहां से पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी लंबे समय तक सांसद रहीं, वहां इस तरह की घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘हिंदुत्व को बदनाम करने की साजिश…’, सपा-कांग्रेस पर भड़के सीएम योगी, कहा- इन्होंने भगवा आतंकवाद का झूठ गढ़ा
कुछ स्थानीय नेताओं का मानना है कि ये पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी का परिणाम हो सकता है, जहां असंतुष्ट कार्यकर्ता या नेता अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं, कुछ अन्य लोग इसे विपक्षी दलों की साजिश मान रहे हैं, जिनका मकसद कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचाना और कार्यकर्ताओं के बीच भ्रम पैदा करना हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें