भुवनेश्वर : उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने सुभद्रा लाभार्थियों से बात की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अब लखपति दीदी को स्वयं सहायता समूह से 10 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देगी। सरकार इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रही है कि लखपति दीदी को एक साल में करोड़पति कैसे बनाया जाए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी वित्तीय सहायता बैंक से जुड़ी होगी। उन्होंने सफल सुभद्रा बहनों को विभाग को एक पत्र लिखने की भी सलाह दी। उन्हें पत्र लिखकर यह बताने के लिए कहा गया है कि सुभद्रा ने इस पैसे का क्या उपयोग किया है। उन्होंने कहा कि सफल व्यवसाय मॉडल को वेबसाइट पर डाला जाएगा।

सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोक सेवा भवन के महिला एवं बाल विकास सम्मेलन कक्ष में वर्चुअल माध्यम से सुभद्रा बहनों से मेरी सीधी बातचीत हुई। मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने सुभद्रा योजना के तहत प्राप्त सहायता का उपयोग कैसे किया है। चल रही समीक्षा से प्राप्त जानकारी के आधार पर, आने वाले दिनों में सुभद्रा बहनों के लिए एक योजना तैयार की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया, “आज एक अभिनव पहल के रूप में विभिन्न जिलों की सुभद्रा बहनों के साथ डिजिटल माध्यम से चर्चा की गई। हमने चर्चा की कि कैसे सुभद्रा धन के उपयोग ने माता सुभद्रा की कृपा से उनके जीवन में बदलाव लाया है।”
- बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए 150 करोड़ का प्रावधान, हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने सीएम साय से की 4C एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ की मांग
- मंत्री ने चलते-चलते दुकान से उठाई मूली-अमरूद भी खाया, हल्दी वाले से बोले- एक किलो कार्यालय लेकर आना; VIDEO वायरल
- सेवा निर्यात के लिए समर्पित विपणन सहायता नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना UP, सीएम योगी की पहल से योजना शुरू
- ऐसी औलाद किसी को न दें भगवान : पैसों और पारिवारिक विवाद के चलते कुपुत्र ने कर दी मां-बाप की हत्या, शव को नदी में फेंका
- गुरु खुशवंत साहेब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट से आरोपी को मिली जमानत


