इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश का पन्ना जिला अस्पताल एक बार फिर से सवालों के घेरे में है। यहां अजयगढ़ तहसील के ग्राम भैराहा निवासी मोना सेन की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। साथ ही पेट मे पल रहे नवजात की भी जान चली गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
READ MORE: पैसों के खातिर नाबालिग बेटी का सौदा! बाप ने बना दिया बालिका वधू, दूल्हे से लिए रुपए, पिता और पति के खिलाफ FIR दर्ज
परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज नहीं मिला और कई घंटों तक महिला को तड़पते हुए देखा गया। लेकिन डॉक्टर और स्टाफ ने समय पर कोई जरूरी कदम नहीं उठाया। उनका आरोप है कि अगर समय रहते ध्यान दिया गया होता, तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने तत्काल जांच के निर्देश दे दिए हैं।
READ MORE: बाल-बाल बची 180 यात्रियों की जान: इंडिगो विमान के टायर में हवा का प्रेशर हुआ कम, उड़ान भरने से पहले पायलट ने रनवे पर रोका
अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि डॉक्टर इससे हार्ट अटैक से मौत बता रहे हैं। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब पन्ना जिला अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगे हों। अब देखना होगा कि इस बार जिम्मेदारों पर कार्रवाई होती है या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दफन हो जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें