इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने छह रनों से रोमांचक जीत दर्ज की है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को चार और आकाशदीप को एक सफलता मिली. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की है.
सिराज का यह परफोर्मेंस देखकर हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय तेज गेंदबाज को खास हैदराबादी अंदाज में बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “पूरा खोल दिया पाशा!” यानी सिराज ने पूरी ताकत झोंक दी और कमाल का प्रदर्शन किया।
ओवैसी का पोस्ट
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोहम्मद सिराज को टैग करते हुए लिखा, “हमेशा विजेता की तरह ही हो मोहम्मद सिराज! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!”
इससे पहले भी ओवैसी सिराज की तारीफ करते रहे हैं। वह कई मौकों पर सिराज को मेहनती और देश का गर्व बता चुके हैं। भारत की इस जीत से सभी देशवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सिराज का प्रदर्शन
- मोहम्मद सिराज ने इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 23 विकेट लिए हैं और आखिरी टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बने।
- ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट चटकाए, जिसमें से तीन विकेट आखिरी दिन लिए गए।
- सिराज की दमदार गेंदबाजी की वजह से भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया।
रोमांचक टेस्ट में जीता भारत
रोमांचक टेस्ट मैच में आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे और भारत को चार विकेटों की तलाश में थी. लेकिन भारत ने 6 रन बाकी रहते इंग्लैंड को ऑलआउट कर दिया और ओवल में जीतकर तिरंगा फहराया. मैच का आखिरी विकेट भी सिराज ने ही लिया और टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगा दी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज में सिराज ने कुल 23 विकेट झटके हैं और दोनों टीमों में सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए.
इंग्लैंड को जब जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी, तब चोटिल क्रिस वोक्स एक हाथ से बैटिंग करने उतरे. हालांकि उन्हें एक भी बॉल खेलने का मौका नहीं मिला और पूरी पारी के दौरान वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर ही खड़े रहे. वोक्स ने एटकिंसन के साथ मिलकर कीमती 10 रन जोड़े, लेकिन इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सके.
जीत के बाद क्या बोले सिराज?
शानदार जीत के बाद सिराज ने कहा कि फोन पर सुबह ‘Believe’ वाला वॉलपेपर निकाला था और साथ में तय किया अब देश के लिए करके दिखा दूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा यह भरोसा था कि मैं किसी भी स्थिति में मैच जिता सकता हूं. आखिरकार शाम होते-होते सिराज का यह भरोसा सच साबित हो गया. इस पूरी सीरीज में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज के कंधों पर अहम जिम्मेदारी थी और उन्होंने अपनी काबिलियत से इसे बखूबी निभाया है.
नए कप्तान के रूप में उभरे गिल
यह सीरीज भारत के लिए इसलिए भी खास थी क्योंकि सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद एक नई टीम बनाई गई थी। शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई और उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक