Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सीएम ने चकेरी, अजनोटी, मैनपुरा जैसे गांवों और क्षतिग्रस्त पुलों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने साफ कहा कि सरकार न सिर्फ प्रभावित परिवारों की मदद करेगी, बल्कि किसानों को फसल खराबे का मुआवजा भी मिलेगा।

सवाई माधोपुर में हवाई सर्वे, राहत पहुंचाने के निर्देश

सीएम ने आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के साथ सवाई माधोपुर जिले में चकेरी, जड़ावता, अजनोटी, मैनपुरा, धनौली और सूरवाल सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। खंडार की क्षतिग्रस्त बोदल पुलिया का भी निरीक्षण किया गया। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि लोगों तक तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई जाए और जलभराव की स्थिति से तेजी से निपटा जाए।

करौली में पीड़ितों से सीधे संवाद

इसके बाद करौली पहुंचे मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर ही स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित आश्रय, भोजन, चिकित्सा और जरूरी सामग्री तुरंत मुहैया करवाई जाए।

धौलपुर में चंबल-पार्वती की बाढ़ का लिया जायजा

धौलपुर में सीएम ने चंबल और पार्वती नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार राहत कार्यों को तेजी से अंजाम दे रही है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नुकसान का ब्यौरा तैयार कर जल्द से जल्द सरकार को प्रस्ताव भेजें।

किसानों को मिलेगा फसल नुकसान का मुआवजा

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उन्हें सरकार मुआवजा देगी। इसके लिए जिला स्तर पर सर्वे जल्द शुरू होगा। साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर हफ्ते 5 दिन बच्चों को दूध उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

हर जिले में सीएम ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर, उनकी बातें सुनीं और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। साथ ही अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरतने की सख्त हिदायत दी।

पढ़ें ये खबरें