प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट को पांच नए जज मिलने वाले हैं. केंद्र सरकार ने पांच नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. जिसमें प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, अब्दुल शाहिद, संतोष राय, तेज प्रताप तिवारी और जफीर अहमद का नाम शामिल है. ये सभी न्यायमूर्ति बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : पहचान छिपाकर 15 साल से मंदिर में रहा था बंगाल का मुस्लिम शख्स, नाम रखा बालकनाथ, पुलिस को मिले 3-3 आधारकार्ड, कमलनाथ से था संपर्क