रोहतास। बिहार में तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण सड़क हादसों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां तेज रफ्तार थार ने चार लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना
घटना रविवार शाम की है। जमुआ पेट्रोल पंप के पास तीन लोग पुल की रेलिंग पर बैठकर बातचीत कर रहे थे, वहीं एक महिला हाथ में सामान लेकर सड़क किनारे आ रही थी। इसी दौरान बेकाबू थार तेज रफ्तार में आई और पहले महिला को टक्कर मार दी, फिर तीनों पुरुषों को रौंदते हुए रेलिंग तोड़कर सीधे नाले में जा गिरी। हादसे की भयावहता पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
निजी क्लीनिक में चल रहा इलाज
मृत महिला की पहचान जमुआ गांव निवासी हृदयानंद पंडित की पत्नी, इंदु देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घायल हुए तीन लोगों में 8 वर्षीय पवन, 30 वर्षीय सलामुद्दीन अंसारी और 32 वर्षीय सलीम अंसारी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज बिक्रमगंज के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है।
नशे में गाड़ी चलाने का शक
स्थानीय लोगों ने थार चालक पर नशे में गाड़ी चलाने का शक जताया है। लगातार हो रहे ऐसे हादसों ने आमजन को दहशत में डाल दिया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें