Rajasthan News: राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही, लेकिन पुलिस की सख्ती भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में नागौर जिले की पांचौड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 16 लाख रुपये की कीमत का 1441 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। खेत में छिपाकर रखे गए इस डोडा पोस्त को 50 कट्टों में भरकर रखा गया था। पुलिस ने मौके से आरोपी श्रवणराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है।

AGTF की सूचना पर कार्रवाई
यह कार्रवाई एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की गई। एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सूचना के बाद पांचौड़ी पुलिस को अलर्ट किया। निरीक्षक रामसिंह नाथावत और एएसपी सिद्धांत शर्मा की निगरानी में टीम ने भेड़ गांव निवासी 40 वर्षीय श्रवणराम विश्नोई के खेत पर छापा मारा और वहां से भारी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त किया।
जोधपुर से जुड़ा है सप्लाई नेटवर्क
पूछताछ में श्रवणराम ने खुलासा किया कि यह डोडा पोस्त उसे तीन दिन पहले जोधपुर जिले के करवड़ थाना क्षेत्र के भवाद गांव से दिनेश बिश्नोई नामक व्यक्ति ने पिकअप वाहन से पहुंचाया था। आगे यह खेप टांकला गांव निवासी अखा राम जाट को डिलीवर की जानी थी। अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है और दिनेश व अखा राम समेत अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
पढ़ें ये खबरें
- 2047 तक विपक्ष के लिए No Vacancy : केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना, राहुल गांधी को कहा- पीएम की सीट पर उनका भी कोई नंबर नहीं आएगा
- दाल में कुछ काला है… PCC चीफ ने चुनाव आयोग को किया टारगेट, प्रदेश-केंद्र सरकार पर भी बोला हमला
- सासाराम में जहरकांड: पति और ससुर के बाद देवर की भी मौत, बहू और उसकी मां गिरफ्तार
- सख्त हो गई कॉफी? जानें घर पर ही इसे फिर से नरम करने के आसान और असरदार उपाय
- पंजाब सरकार रोज़ाना शाम 6 बजे जारी करेगी स्वास्थ्य संबंधी आँकड़े, CM मान ने कहा – पूरा पंजाब मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की तंदुरुस्ती के लिए हमेशा वचनबद्ध हूँ