Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सीधे निशाने पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपनी समझ से नहीं, बल्कि किसी और के निर्देशों पर, पर्चियों के जरिए सरकार चला रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि दौरे से पहले भाषणों और प्रेस नोट्स का लीक होना साफ इशारा करता है कि फैसले कहीं और से लिखे जा रहे हैं।

राजस्थान की पर्ची सरकार को बदला जाए
डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व से मांग की कि या तो राज्य की इस ‘पर्ची सरकार’ को बदला जाए या मुख्यमंत्री को स्वतंत्र रूप से काम करने की छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है वोटर लिस्ट से नाम हटाए जा रहे हैं, विरोधियों पर मुकदमे चलाए जा रहे हैं, और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज़ को दबाया जा रहा है।
संगठन को बूथ स्तर तक किया मजबूत
डोटासरा ने कांग्रेस संगठन की तैयारियों की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 120 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त किए जा चुके हैं और बाकी बचे क्षेत्रों में अगले सात दिनों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। साथ ही, ब्लॉक, मंडल और जिला स्तर की सभी कार्यकारिणियाँ पूरी हो चुकी हैं, और जल्द ही वार्ड कमेटियों का गठन भी होगा।
हर 15 दिन में विभागीय बैठक का निर्देश
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि डोटासरा ने सभी विभागाध्यक्षों, संयोजकों और सह-संयोजकों को हर 15 दिन में पार्टी मुख्यालय पर बैठक करने के निर्देश दिए हैं। इन बैठकों में संगठन से जुड़े सुझाव लिए जाएंगे और भाजपा सरकार की नीतियों व फैसलों के खिलाफ शिकायतें दर्ज की जाएंगी।
पढ़ें ये खबरें
- ग्वालियर पुलिस का कारनामा: SC व्यक्ति पर ही दर्ज कर दिया SC-ST एक्ट, अब आरोपी से मांगा कास्ट सर्टिफिकेट
- पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों ने फर्जी वसीयत भी की थी तैयार, ऐसे हुआ खुलासा
- युवक का शव मिलने से सनसनी: हत्या कर पानी में फेंके जाने की आशंका, मृतक 6 दिन से था लापता
- ‘विधानसभा छोड़कर आपके बीच आया हूं’, शिवपुरी में CM डॉ मोहन-सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, कहा- सुख में रहे ना रहे लेकिन दुख में आपके साथ
- पति, पत्नी और वो : बीवी को आशिकी का ऐसा चढ़ा खुमार कि खुद के सुहाग को रास्ते से हटाने रची साजिश, फिर प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट