Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक सात वर्षीय दिव्यांग बच्ची के साथ हैवानियत की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची सुबह से ही घर से गायब थी. काफी देर तक तलाश करने के बाद बच्ची घर के पास ही दर्द से तड़प रही थी. 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म को लेकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस के अनुसार बच्ची रविवार दोपहर घर से लापता हुई और शाम को घर के पास मिली. उसके बाद बसवा थाने में मामला दर्ज किया गया. परिजन बच्ची को बांदीकुई अस्पताल ले गए. बच्ची का मेडिकल परीक्षण के बाद पीड़िता के पिता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. परिजनों के मुताबिक, बच्ची रविवार को घर से बाहर गई थी. मगर वो काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में निकले. पीड़ित बच्ची न तो बोल सकती है और न ही सुन सकती है. पुलिस अब अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें ये खबरें
- गंगरेल बांध में अवैध मछली शिकार पर हाईकोर्ट सख्त, अदालत ने मत्स्य विभाग के सचिव से मांगा नया शपथपत्र
- चुनाव से पहले पाला बदलने का क्रम जारी! हाथी छोड़कर साइकिल पर सवार हुए बसपा के कार्यकर्ता, 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
- ग्वालियर पुलिस का कारनामा: SC व्यक्ति पर ही दर्ज कर दिया SC-ST एक्ट, अब आरोपी से मांगा कास्ट सर्टिफिकेट
- पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों ने फर्जी वसीयत भी की थी तैयार, ऐसे हुआ खुलासा
- युवक का शव मिलने से सनसनी: हत्या कर पानी में फेंके जाने की आशंका, मृतक 6 दिन से था लापता