Trump Tariff On India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिनों पहले भारत की अर्थव्यवस्था के खिलाफ बयान दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को सीधे निशाने पर लिया है. कुछ दिन पहले भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया था, उस घोषणा के साथ ही उन्होंने दावा किया था कि रूस की तरह भारत की इकोनॉमी भी डेड हो चुकी है। वहीं सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर धमकी दी है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी धमकी

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, भारत ना केवल रुस से तेल खरीदता है, फिर उसे खुले बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है। उसे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि रूसी वॉर मशीन से यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं. इस वजह से मैं भारत पर और टैरिफ लगाऊंगा.

Image

ट्रंप का यह बयान क्यों अहम है?

बता दें कि ट्रंप ने भारत पर पिछले सप्ताह 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो 1 अगस्‍त से प्रभावी होने वाला था। लेकिन अब इसे एक सप्‍ताह के लिए टाल दिया गया है और अब ये सात अगस्त से लागू होगा। वहीं ट्रंप के टैरिफ पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में जानमकारी दी थी कि, अमेरिका से बात 10 से 15 फीसदी टैरिफ को लेकर हुई है। उन्‍होंने कहा था कि टैरिफ को लेकर देशहित में हर कार्रवाई की जाएगी।

निर्यात को लगेगा बड़ा झटका

अमेरिका भारत का दूसरा सबसे बड़ा एक्‍सपोर्ट मार्केट है. टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स, दवाएं और स्टील जैसे कई क्षेत्रों में भारत को बड़ा नुकसान हो सकता है. अमेरिका चाहता है कि भारत रूस से दूरी बनाए, लेकिन भारत रूस का साथ नहीं छोड़ना चाहता है. इसी वजह से दबाव और बढ़ेगा. भारत ने सस्ते रूसी कच्चे तेल को रिफाइन करके यूरोपीय देशों को डीजल और पेट्रोल भेजा है. अब इस पर अमेरिका को रिशेलिंग हब जैसा शक हो रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m