WTC Points Table: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट मैच में हराकर पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म कर दिया है। यह जीत केवल सीरीज बचाने के लिहाज़ से ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में भारत की स्थिति को भी काफी मजबूत करने वाली साबित हुई।

जहां भारत ने इस अहम जीत के साथ लंबी छलांग लगाकर टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है, वहीं इंग्लैंड की टीम को इस हार के चलते बड़ा झटका लगा है। इस मुकाबले के बाद अंक तालिका में कई बदलाव देखने को मिले हैं।

ऑस्ट्रेलिया अब भी शीर्ष पर अपराजेय

वर्तमान में WTC की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पायदान पर बनी हुई है। कंगारुओं ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। उनका पॉइंट्स परसेंटेज (PCT) फिलहाल 100% है, जिससे उनकी स्थिति बेहद मजबूत मानी जा रही है।

श्रीलंका दूसरे नंबर पर, भारत तीसरे पर

श्रीलंका ने अब तक दो टेस्ट खेले हैं, जिनमें से एक जीता और एक ड्रॉ रहा। कोई भी मुकाबला वह हारी नहीं है, इस वजह से उसका PCT 66.67% है और वह दूसरे नंबर पर है।

भारत की बात करें तो पांच मैच खेलने के बाद अब उसके खाते में दो जीत, दो हार और एक ड्रॉ है। इस रिकॉर्ड के साथ भारतीय टीम का PCT बढ़कर 46.67% हो गया है और वह सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत की यह उछाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में उसे मजबूती से बनाए रखेगी।

इंग्लैंड की स्थिति कमजोर, चौथे पायदान पर फिसला

इंग्लैंड ने भी WTC के तहत पांच मुकाबले खेले हैं। दो में जीत मिली, दो में हार और एक मैच ड्रॉ रहा। लेकिन भारत के खिलाफ ताज़ा हार के चलते उसका PCT घटकर 43.33% रह गया है और अब वह चौथे स्थान पर खिसक गया है।

बांग्लादेश-वेस्टइंडीज सबसे नीचे

बांग्लादेश दो टेस्ट खेल चुका है, जिसमे से एक में उसे हार और एक मैच ड्रॉ रहा। उसका PCT 16.67% है और वह पांचवें स्थान पर है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम अभी तक WTC में सबसे कमजोर साबित हुई है। उसने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में हार का सामना किया है। उसका PCT 0% है और वह तालिका में सबसे नीचे, यानी छठे स्थान पर है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H