रायपुर। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र और जगदलपुर के हजारीगुड़ा गांव में गहरे पानी में डूबने से पांच मासूम बच्चों की मौत की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी बच्चों की दर्दनाक मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
मुख्यमंत्री साय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया ‘X’ हैंडल पर घटना को लेकर पोस्ट साझा किया और बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को शासन के नियमानुसार 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बरसात के मौसम को देखते हुए आम जनता से अपील की है कि वे तेज बहाव वाले नदी-नालों और गहरे जलस्रोतों से सावधानीपूर्वक दूरी बनाए रखें।
देखें CM साय की एक्स पोस्ट
इसे भी पढ़ें: पत्थर खदान में डूबने से दो बच्चों की मौत, SDRF ने शव किये बरामद, गांव में पसरा मातम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H