लखनऊ. पीपीएस (ASP) अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी के खुदकुशी मामले में नया मोड़ आया है. ASP मुकेश प्रताप सिंह पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकेश प्रताप सिंह समेत 6 पर हत्या की FIR की गई है. उनके ससुरालियों ने अवैध संबंधों के चलते बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि बीते 30 जुलाई को CB-CID में तैनात मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी ने खुदकुशी की थी. उनकी पत्नी ने आवास पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. जिसके बाद शव को नीचे उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था.

इसे भी पढ़ें : पहले तकिए से मुंह दबाया, फिर गला दबाया… PPS अफसर की पत्नी ने सुसाइड से पहले की थी बेटे को मारने की कोशिश, CCTV फुटेज देख आप भी रह जाएंगे हैरान

मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए थे. प्राथमिक जांच में पारिवारिक तनाव या अवसाद की आशंका जताई जा रही थी, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. इस बीच अब केस ने नया मोड़ ले लिया है.