जीतेन्द्र सिन्हा, राजिम। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अवैध प्रेम संबंध के चलते एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। इस वारदात का खुलासा तब हुआ, जब मृतक के परिजनों को पत्नी के व्यवहार पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पूरा मामला सामने आया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह मामला पांडुका थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कोपरा का है।

जानकारी के अनुसार, कोपरा निवासी चुम्मन साहू की पत्नी प्रतिमा का नगर के ही दौलत पटेल नामक युवक से पिछले कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब चुम्मन को इस अवैध रिश्ते की भनक लगी तो पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होने लगा। हालात तब और बिगड़ गए जब चुम्मन ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया।

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद रची गई हत्या की साजिश

बताया जा रहा है कि इसी घटना के बाद प्रतिमा और दौलत ने चुम्मन को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 26 जुलाई की रात जब चुम्मन के भाई अपने-अपने कमरों में सो रहे थे, तब प्रतिमा ने दौलत के साथ मिलकर तकिए से मुंह दबाकर चुम्मन की हत्या कर दी।

घटना के बाद पत्नी ने ग्रामीणों को यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि अत्यधिक शराब पीने की वजह से चुम्मन की मौत हो गई। परिजनों ने पहले इसे आकस्मिक मृत्यु मान लिया और पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। हालांकि, चुम्मन के परिवार को प्रतिमा पर पहले से शक था। संदेह के आधार पर उन्होंने सोमवार को पांडुका थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिमा और दौलत को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।